अपराध के खबरें

अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित पार्वती औसेफा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के बीच लाभांश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

राजेश कुमार वर्मा/देव कुमार

वारिसनगर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज)। प्रखंड के मोहिउद्दीनपुर पंचायत में नाबार्ड संपोषित एसएचजी बैंक लिंकेज परियोजना अन्तर्गत अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित पार्वती औसेफा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के बीच लाभांश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए औसेफा के निदेशक देव कुमार ने सभी सदस्यों को सही रूपेण समूह का संचालन करने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि स्वयं सहायता समूह गरीबों का अपना बैंक है। जो महिलाओं की आय बढ़ाने एवं सशक्त करने में मददगार सिद्ध हुआ है। उन्होंने नाबार्ड की महत्वाकांक्षी योजना किसान उत्पादक संगठन पर प्रकाश डालते हुए उससे लाभ लेने के लिए सदस्यों को प्रेरित किया। समूह की अध्यक्ष मुन्नी बेगम ने औसेफा के निदेशक श्री कुमार का स्वागत करते हुए कही कि समूह की प्रत्येक दीदी दो सौ रूपये मासिक बचत कर आज तक बारह हजार रुपये बचत कर ली है। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, मथुरापुर शाखा से ५० हजार रुपये वित्तीय सहायता भी समूह को मिला है। समूह की दीदी समूह से कर्ज लेकर खेती, बकरी पालन, मुर्गी पालन, गाय पालन एवं चाय नास्ता दुकान में पैसा लगाकर अपनी आमदनी को बढ़ाने का कार्य की है। ससमय ऋण अदायगी कर ऋण से प्राप्त ब्याज की राशि १७७१४० रुपये लाभांश के रूप में बीस सदस्यों के बीच वितरण किया। सदस्यों में काफी उत्साह देखा गया। मौके पर औसेफा के कोर्डिनेटर प्रेमचंद्र राय, अध्यक्ष मुन्नी बेगम, सचिव सुनीता देवी, कोषाध्यक्ष फिरोजा खातुन, कृष्णा देवी, सरीता देवी, आशा देवी, रूकसाना खातुन, रंजु देवी आदि थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live