राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । प्रखंड क्षेत्र के हास्पिटल चौक, राजधानी रोड में कचड़ा का अम्बार देख कर सफाई के नाम से मन विचलित हो जाता है। स्थानीय लोगों की मानें तो सभी स्थानीय दुकानदारों के द्वारा कचड़ा फेका जाता है जिस कारण गंदगी से बदबू निकल रहा है इस गंदगी से बिमारी फैलने की सम्भावना बना हुआ है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से प्रखंड प्रशासन के द्वारा सभी स्थानीय दुकानदार को आगाह किया गया था कि कचड़ा का भंडारण बाजार से बाहर करें ताकि किसी प्रकार की बिमारी नहीं फैले। फिर भी स्थानीय लोगों ने इस की पहल नहीं की। उदाहरण स्वरूप मछली आरथ, राजधानी रोड, ऐसा ही एक उदाहरण हास्पिटल चौक का है। प्रखंड प्रशासन के पहल की स्थानीय लोगों ने काफी सराहना की थी। परंतु सब कुछ टाऐं - टाऐं फिस हो गया। एक बार फिर इस बरसात के मौसम को देखते हुए प्रखंड प्रशासन को पुरे बाजार का भोतिक निरीक्षण कर स्थाई कोई समाधान करनी चाहिए। यही स्वास्थ्य महकमा एवं जन - जीवन के लिए अच्छी पहल होगी।