अपराध के खबरें

नपकर्मियों ने कार्यपालक पदाधिकारी का घेराव किया


राजेश कुमार वर्मा

                         
समस्तीपुर(मिथिला हिंदी न्यूज)।नगर परिषद एंव सरकार की विफलता और कर्मचारी विरोधी तरीके के विरोध में बुधवार को बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले नगर परिषद समस्तीपुर के कर्मचारी ने जिला सचिव लाल बहादुर शाह के नेतृत्व में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन एवं कार्यपालक पदाधिकारी का घेराव किया । प्रदर्शनकारी ने स्थाई मजदूरों एव दैनिक सफाई मजदूरों को नियमित वेतन भुगतान करने,वेतन भुगतान करने में मनमानेपन पर रोक लगाने तथा कर्मचारियो के शोषण- दोहन बंद करने की मांग कर रहे थे । बार बार समझौता कर उसे लागू नहीं करने के विरोध में कर्मचारियों ने कार्यालय मुख्यालय के समक्ष जोरदार ,मुर्दाबाद मुर्दाबाद का नारा लगाया । प्रदर्शनकारियों ने काम बंद कर, सफाई कार्य ठप कर दिया और घोषणा किया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी आंदोलन जारी रहेगा । प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता राज कुमार राय ने की । जिसे जिला सचिव लाल बहादुर शाह , संजू देवी , मंजू देवी,हीरा देवी,किशोर राय,रेणु देवी, कैलाश राय,रंजीत राय,सुरेश राय, घोरेलाल, बेबी देवी,पूजा देवी,आदि संबोधित किया। कर्मचारियों ने पांच माह का बकाया वेतन भुगतान , पी. एफ,की राशि जमा करने सहित ११सूत्री मांगों पर आंदोलन लगातार कर रहे है जिसपर नगर परिषद प्रशासन टाल मटोल और अनसुनी किए हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live