राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । चाईल्ड केयर एंव श्रम विभाग के तत्वावधान में धावा दल द्वारा समस्तीपुर जिले के खानपुर एंव वारिसनगर थानाक्षेत्र के सतमलपुर, ईलमासनगर सहित खानपुर के विभिन्न होटलों से बाल श्रम में लिप्त चार बच्चों को विमुक्त कराते हुऐ अपने कब्जे में कर बाल कल्याण विभाग समस्तीपुर को सौपा है। धावा दल में शामिल चाईल्ड केयर के टीम सदस्य अजीत कुमार, रामकुमार ने बताया कि छोटू कुमार(१६ वर्ष) , संजीव कुमार (१३ वर्ष) , सुजीत कुमार (१३ वर्ष ) , संदीप कुमार ( १३ वर्ष) को विभिन्न होटल नियोक्ता के यहां से बाल श्रम से विमुक्त कराया गया है। इस धावा दल में श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी चन्दन कुमार गुप्ता, राजेश कृष्णन , अवर निरीक्षक अर्जुन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में चाईल्ड केयर सदस्य टीम राजकुमार एंव अजीत कुमार शामिल थे। सभी होटल मालिक पर बाल श्रम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । चाईल्ड केयर एंव श्रम विभाग के तत्वावधान में धावा दल द्वारा समस्तीपुर जिले के खानपुर एंव वारिसनगर थानाक्षेत्र के सतमलपुर, ईलमासनगर सहित खानपुर के विभिन्न होटलों से बाल श्रम में लिप्त चार बच्चों को विमुक्त कराते हुऐ अपने कब्जे में कर बाल कल्याण विभाग समस्तीपुर को सौपा है। धावा दल में शामिल चाईल्ड केयर के टीम सदस्य अजीत कुमार, रामकुमार ने बताया कि छोटू कुमार(१६ वर्ष) , संजीव कुमार (१३ वर्ष) , सुजीत कुमार (१३ वर्ष ) , संदीप कुमार ( १३ वर्ष) को विभिन्न होटल नियोक्ता के यहां से बाल श्रम से विमुक्त कराया गया है। इस धावा दल में श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी चन्दन कुमार गुप्ता, राजेश कृष्णन , अवर निरीक्षक अर्जुन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में चाईल्ड केयर सदस्य टीम राजकुमार एंव अजीत कुमार शामिल थे। सभी होटल मालिक पर बाल श्रम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।