राजेश कुमार वर्मा/धर्मविजय गुप्ता
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत धुरलख पंचायत के वार्ड संख्या 7 में आपसी पुरानी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष में हुई मारपीट में लखन राय पिता स्वर्गीय सोनेलाल राय, ललन राय पिता केवल राय एवं नीतू कुमारी जख्मी हो गई। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वारिसनगर में कराया गया है। वहीं घायल लखन राय का बताना है कि परमानंद राय गाय का वथान साफ़ कर गोवर अपने खेत में ले जा रहा था जहां खेत जाने के क्रम में वीरेंद्र राय पिता स्वर्गीय सुनील राय का घर होते हुए रास्ता खेत को जाता है जिसको लेकर वीरेंद्र राय ने परमानंद राय को जमीनी बिबाद को लेकर अपने दर्बाजे के रास्ते से जाने को मना कर दिया । जिससे दोनों में तू-तू मैं-मैं होने लगा । इसी को लेकर विवाद बढ़ता गया देखते ही देखते हैं दोनों में हाथापाई होने लगी। बीच बचाव हेतु लखन राय एवं उनका भतीजा ललन राय दौड़े, जहां मौजूद वीरेंद्र राय एवं चंदन राय दोनों ने धारदार हथियार से लखन राय एवं ललन राय के सिर पर वार कर दिया । जिसे दोनों का सर कट गया । वहीं घटना को देखते हुए नीतू कुमारी भी बी बचाब के लिए पहुंची । जिसको भी रंजू देवी ने केश पकड़कर रोड पर का घसीट दिया। जिससे उसे भी चोट आई है सभी का ईलाज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र वारिसनगर में कराया गया है। जिसको लेकर लखन राय ने लिखित आवेदन थाना में देकर अपने एवं अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाया है एवं दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई करने की मांग थाना प्रभारी से किया है ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत धुरलख पंचायत के वार्ड संख्या 7 में आपसी पुरानी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष में हुई मारपीट में लखन राय पिता स्वर्गीय सोनेलाल राय, ललन राय पिता केवल राय एवं नीतू कुमारी जख्मी हो गई। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वारिसनगर में कराया गया है। वहीं घायल लखन राय का बताना है कि परमानंद राय गाय का वथान साफ़ कर गोवर अपने खेत में ले जा रहा था जहां खेत जाने के क्रम में वीरेंद्र राय पिता स्वर्गीय सुनील राय का घर होते हुए रास्ता खेत को जाता है जिसको लेकर वीरेंद्र राय ने परमानंद राय को जमीनी बिबाद को लेकर अपने दर्बाजे के रास्ते से जाने को मना कर दिया । जिससे दोनों में तू-तू मैं-मैं होने लगा । इसी को लेकर विवाद बढ़ता गया देखते ही देखते हैं दोनों में हाथापाई होने लगी। बीच बचाव हेतु लखन राय एवं उनका भतीजा ललन राय दौड़े, जहां मौजूद वीरेंद्र राय एवं चंदन राय दोनों ने धारदार हथियार से लखन राय एवं ललन राय के सिर पर वार कर दिया । जिसे दोनों का सर कट गया । वहीं घटना को देखते हुए नीतू कुमारी भी बी बचाब के लिए पहुंची । जिसको भी रंजू देवी ने केश पकड़कर रोड पर का घसीट दिया। जिससे उसे भी चोट आई है सभी का ईलाज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र वारिसनगर में कराया गया है। जिसको लेकर लखन राय ने लिखित आवेदन थाना में देकर अपने एवं अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाया है एवं दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई करने की मांग थाना प्रभारी से किया है ।