राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । उजियारपुर थाना कांड सं०-११८/१९ सबा आलम के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को भाकपा माले के तीन सदस्यीय टीम जीवछ पासवान, सबा के पिता,बाजार समिति मथुरापुर निवासी सह माले नेता सरफराज अहमद सत्तो, जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से उनके कार्यालय में शिकायती आवेदन के साथ मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
इस दौरान सबा आलम के पिता मो० सरफराज ने अपनी बेटी की दहेज के कारण हुई हत्या की पूरी वाक्या पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी पुत्री को न्याय देने की मांग की।
माले नेता जीवछ पासवान ने कहा कि सबा के हत्या का करीब डेढ़ महीने होने को है लेकिन उजियारपुर पुलिस शिथिल पड़ी हुई है।
भाकपा माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने कहा कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो भाकपा माले एवं जन संगठन आंदोलन चलाने को बाध्य होगी। उन्होंने इस दौरान आवेदन की प्रति रजिस्टर्ड डाक से आईजी, डीआईजी, मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग आदि को भेजकर न्याय की गुहार लगाया है।
विदित हो कि सबा आलम की हत्या उनके ससुराल चांदचौर मथुरापुर में उनके पति परवेज,सास अहमदी खातुन,ससुर मो०बदरूल जमा,भैसुर मो०तनवीर आलम,ननद नाजमी खातुन,गुड्डी खातुन,ननदोषी मो० नौशाद,मो०तबरेज़,मो० इरशाद द्वारा ०६ जुन १९ को उसके घर पर ही मारपीट कर, नश काटकर एवं गले में फंदा डालकर हत्या कर दी गई थी।इधर महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्ष वंदना सिंह ने भी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने अन्यथा माले एवं ऐपवा द्वारा संयुक्तरूप से आंदोलन चलाने की घोषणा की है।
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । उजियारपुर थाना कांड सं०-११८/१९ सबा आलम के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को भाकपा माले के तीन सदस्यीय टीम जीवछ पासवान, सबा के पिता,बाजार समिति मथुरापुर निवासी सह माले नेता सरफराज अहमद सत्तो, जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से उनके कार्यालय में शिकायती आवेदन के साथ मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
इस दौरान सबा आलम के पिता मो० सरफराज ने अपनी बेटी की दहेज के कारण हुई हत्या की पूरी वाक्या पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी पुत्री को न्याय देने की मांग की।
माले नेता जीवछ पासवान ने कहा कि सबा के हत्या का करीब डेढ़ महीने होने को है लेकिन उजियारपुर पुलिस शिथिल पड़ी हुई है।
भाकपा माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने कहा कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो भाकपा माले एवं जन संगठन आंदोलन चलाने को बाध्य होगी। उन्होंने इस दौरान आवेदन की प्रति रजिस्टर्ड डाक से आईजी, डीआईजी, मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग आदि को भेजकर न्याय की गुहार लगाया है।
विदित हो कि सबा आलम की हत्या उनके ससुराल चांदचौर मथुरापुर में उनके पति परवेज,सास अहमदी खातुन,ससुर मो०बदरूल जमा,भैसुर मो०तनवीर आलम,ननद नाजमी खातुन,गुड्डी खातुन,ननदोषी मो० नौशाद,मो०तबरेज़,मो० इरशाद द्वारा ०६ जुन १९ को उसके घर पर ही मारपीट कर, नश काटकर एवं गले में फंदा डालकर हत्या कर दी गई थी।इधर महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्ष वंदना सिंह ने भी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने अन्यथा माले एवं ऐपवा द्वारा संयुक्तरूप से आंदोलन चलाने की घोषणा की है।