राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज)। बिहार अनुदानित माध्यमिक, इन्टर, डिग्री शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मचारी संगठनों की एक बैठक डॉ० परमानन्द लाभ की अध्यक्षता में चीनीमील परिसर में हुई, जिसमें वित्तरहित शिक्षानीति के तहत संचालित शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षक - कर्मियों के प्रति सरकार के सौतेलेपन व्यवहार की घोर निन्दा की गई और सरकार से अविलम्ब अनुदान के बदले वेतनमान देने, छ:वर्षों से बकाये अनुदान की राशि का एकमुश्त भुगतान, अवग्रहण की आयु सीमा 60 से पैंसठ करने आदि की मांग की गई। बैठक में मुख्य रुप से प्रो० उमेश ठाकुर, प्रो० सुबोध कुमार झा, प्रो० राज कुमार झा, प्रो० शंभू राय, प्रो० एन० के०सिंह, प्रो०आर० एन० चौधरी, प्रो० अनिता ठाकुर, प्रो० मनोज कुमार, प्रो० अशरफ आदि ने अपने अपने विचार रखे। बाद में उपर्युक्त आशय का एक ज्ञापन डॉ० नुरुल ईस्लाम अशरफ के नेतृत्व में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम समाहरणालय में जा कर जिलाधिकारी को सौंपा।