अपराध के खबरें

ईलाज के दर्मियान निजी अस्पताल में हुई मरीज की मौत अभिभावक आक्रोशित अस्पताल संचालक ने भुगतान को लेकर मृत मरीज का शव लिया अपने कब्जे में

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखंड के सिरसिया वार्ड नं०-13 (हरिशंकर बधौनी पंचायत) निवासी रामदेव साह के करीब 50 वर्षीय मजदूर पुत्र प्रदीप साह को बुखार का ईलाज कराने वास्ते स्थानीय जीवन सहारा नर्सिंग होम में परिजनों द्वारा 17 जुलाई को ले जाया गया। मोटी रकम लेने के बाद चिकित्सक ने कमीशन के कारण पटना अपने चहेते के हॉस्पिटल जीवन दीप में किया रेफर।लेकिन मरीज की संदेहास्पद तरीका से अस्पताल में इलाज के दर्मियान 18 जुलाई को मरीज की मौत हो गई। अभिभावकों द्वारा 73 हजार रूपये और जुगाड़ नहीं होने पर मृतक के शव को अस्पताल संचालक ने बना लिया बंधक। परिजन का हुआ बुरा हाल।खबर सुनने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में फैला आक्रोश। भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने पुलिस प्रशासन से जांच कर कार्रवाई की मांग किया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live