अपराध के खबरें

महादलित महिला गैंगरेप मामला दिनभर विधानसभा के अंदर और बाहर गुंजता रहा


 हसनपुर-समस्तीपुर के महादलित महिला के साथ गैंगरेप का मामला भाकपा माले विधायकों ने उठाया विधानसभा के अंदर और बाहर

विधानसभा में सरकार के कारबाई के आश्वासन के बाद माने माले विधायक

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना के महादलित महिला के साथ ०६ बोलेरो सवार द्वारा गैंगरेप के आरोपियों पर कठोर कारबाई करने,बच्ची, छात्रा-महिला के साथ अपहरण- हत्या- ब्लातकार की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाकपा माले के तीनों विधायक का० सुदामा प्रसाद, का० सत्यदेव राम ने माले विधायक दल के नेता का० महबूब आलम के नेतृत्व में विधान सभा की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा के मुख्य द्वारा पर अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर नारे लगाकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। दलित महिला से गैंगरेप और आरोपियों द्वारा रेप का विडियो वायरल करने से आक्रोशित माले विधायकों ने मुख्य द्वार पर प्रदर्शन के पश्चात सदन के अंदर धूसकर जोरदार नारेबाजी की। तत्पश्चात वेल में जाकर महादलित महिला के गैंगरेप के तमाम आरोपियों को गिरफ्तार करने, स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने के मांग पर नारे लगाने लगे। सरकार द्वारा संज्ञान लेने और कारबाई का आश्वासन देने के बाद माले विधायक माने। इस आशय का एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि माले विधायक के इस प्रयास से जिले समेत संपूर्ण राज्य निराश लोगों में आशा कि किरण जगी है। इसकी जिले में सर्वत्र चर्चा है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live