राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । भारतीय जनता पार्टी मंडल ताजपुर पश्चिमी की बैठक जीनीयस कोचिंग सेंटर में की गयी। जिसकी अध्यक्षता राजकुमार पंडित (मंडल अध्यक्ष) ने की। बैठक मैं विचारणीय बिंदु 6 जुलाई से 10 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को भाजपा का सदस्यता दिलाना ही सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर लगाना, सभी शक्ति केंद्र पर सदस्यता प्रभारी नियुक्त करना एवं अन्य संघात्मक कार्य हेतु विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में उपस्थित मोरवा विधानसभा प्रभारी श्रीरामयाद सैंडल डॉक्टर सत्येंद्र नाथ झा, रामचंद, संजय सिंह, जुल्मी फिल्म रंजीत शर्मा, अमरेश कुमार, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद अमजद, संजीव कुमार साह, राजीव कुमार सिंह, जय नारायण महतो, मोहन साह एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ एवं नए कार्यकर्ता उपस्थित थे और सभी कार्यकर्ताओं ने जोर देकर कहा कि जो भी लक्ष्य में मिला है। उस समय रहते हम सभी सदस्य हासिल करेंगें।