सरकार जलस्रोत बचाओ अभियान चला रही और दबंग पोखर पर मकान बना रहा - इनौस
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । बिहार सरकार
एक ओर सरकारी पोखर बचाओ अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर सरकारी मुलाजिम के नाक के नीचे पोखर की जमीन पर दबंग मार्केटिंग कंप्लेक्स बना रहा है। इसे लेकर आज इनौस जिला प्रभारी सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने आज भूमि सुधार उप समाहर्ता, समस्तीपुर को शिकायती आवेदन देकर मामले की तत्काल जांच कर निर्माण कार्य रोकने, दोषियों पर कार्रवाई करने अन्यथा आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है। आवेदन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि शहर के काशीपुर चौक वार्ड नं ०-7 में सरकारी पोखर है। पहले यह गुलज़ार रहा करता था। सरकार के भ्रष्ट पदाधिकारी को ले-दे कर दबंगों ने गलत तरीका से फर्जीवाड़ा कर कुछ कागजात बनवा लिये और धीरे-धीरे पोखर की जमीन पर कब्जा करते चले गये और पोखरा सिकुड़ता चला गया। इधर अनावृष्टि के कारण पोखरा मृतप्राय हो गया। हाल ही में दिनेश यादव एवं उनके पुत्र प्रतीक कुमार भी पोखरे की जमीन पर मार्केटिंग कंप्लेक्स का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है जबकी अदालत ने उक्त पोखर की जमीन पर निर्माण कार्य करने पर रोक लगा रखा है। इतना ही नहीं भूमि सुधार उप समाहर्ता द्वारा भी अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया जा चुका है। जानकार बताते हैं कि पोखरा की महत्ता देखते हुए नप ने इसके जमीन पर पार्क बनाने की घोषणा भी की थी।माले नेता सुरेंद्र ने यह भी कहा है कि उक्त निर्माणकर्ता भूमि के मालिक भी नहीं है।यही हाल अन्य सरकारी तालाब, आहर,पोखरा,कुंआ आदि का है। माले नेता ने कहा अगर निर्माण कार्य रोककर आरोपियों पर कारबाई नहीं कि जाती है तो इनौस एवं भाकपा माले आंदोलन चलाएगी।