अपराध के खबरें

वर्षा के पानी से समस्तीपुर शहर की सड़क सहित कई मुहल्ला हुआ जलमग्न


राजेश कुमार वर्मा


समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर शहर की सड़कें सहित कई मुहल्ला हुआ जलमग्न ।अगर और बारिश होती रही तो धरमपुर, पासवान चौक,बांध के पास वाले कई घरों में पानी घुसने की पूरी संभावना प्रवल हो गई है,इस से संबंधित आला अफसरों को इस बात कोई खबर नहीं हैं आम लोगों ने मिडिया को त्राहिमाम संदेश देते हुए कहा है की आला अफसरान तक अवश्य पहुंचाई जाए।
सभी मीडिया कर्मी बंधुओं से आग्रह किया है। मंगलवार की रात भर हुई बारिश से शहर सहित ग्रामीण इलाकों के टोले मुहल्ला सहित बाजार की सड़क पर पैदल चलना चलना हुआ लोगों को मुश्किल बताया जाता हैं की सदर अस्पताल के आपातकालीन विभाग के सामने घुटने से उपर परिसर के नाला भर जाने के कारण पानी जमा हो गया वहीं समाहरणालय परिसर के पीछे कल्याण विभाग एंव सूचना विभाग परिसर के नजदीक पानी जमा हो गया है ।वहीं शहर की मुख्य सड़क मार्ग ताजपुर - समस्तीपुर सहित काशीपुर लखना चौक , ओभरव्रीज के समीप मुख्य मार्ग में अनुमंडल कार्यालय एंव जिला समाहर्ता आवास के सामने सड़क मार्ग सहित पोस्ट ऑफिस , कोर्ट परिसर , कचहरी रोड , भोला टाकीज गुमती के साथ ही काशीपुर भगवान साह चौक के पास काफी मात्रा में बरसात की पानी जमा हो जाने के कारण पैदल राहगीरों के साथ ही आने जाने वाले वाहन सवार चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।इस सब का मुख्य कारण है नाले के भरा होना जिसके कारण बरसात की पानी नाले के पानी के साथ सड़क किनारों सहित सड़क पर बने गढ्ढे या ढ़ाल पर पानी का जमाव हो जाता है। नगर परिषद प्रशासन के द्वारा नाले की सफाई नहीं कराने के कारण भी ऐसी समस्याओं से दो चार होने पर मजबूर है ।वहीं दूसरी ओर सफाई व्यवस्था भी सही नहीं हैं कुड़े के ढ़ेर बरसात के पानी के झटके खाकर सड़क पर यत्र तत्र बिखरकर बीमारियों को न्योता दे रहा है। शहर निवासी महामारी फैलने की आशंका जताई है और उनलोगों का कहना है कि अगर यही रवैया नगर परिषद की सफाई व्यवस्था एंव नाले के गंदगी और पानी की निकासी का साधन का रहा तो शहर वासी अनेकों प्रकार की बिमारियों के शिकार हो सकते है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live