अपराध के खबरें

खानपुर प्रखण्ड के प्रखंड विकास पदाधिकारी पेयजल उपलब्ध कराने मे असमर्थ ग्रामीणों का आरोप जांच की मांग


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर(मिथिला हिंदी न्यूज) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी पर प्रखंडवासियों ने आरोप लगाते हुऐ मीडिया प्रतिनिधि को बताया की विडिओ साहिबा गांव घर में जल नल योजना के क्रियान्वयन को लेकर जितना उत्सुक नहीं दिखाई देते है उससे ज्यादा अख़बार में फोटो और नाम डलवाने में अग्रसर होने के साथ ही कर्मचारियों द्वारा भ्रस्टाचार युक्त प्रखंड कार्यालय के कार्यों को निष्पादित करने में हर्षित और जनता द्वारा पूछे गए सवाल पर क्रूर बन अपमानित करने का काम
समय पर कार्यालय नही पहुँचने में उन्हें कोई आपत्ति नही,भले जनता उनके इंतजार में पूरे दिन क्यों न भूखे प्यासे इंतजार में तरसते रहे।कोई निगरानी नही , कोई रूल नही,जनता से बात करने का ढंग नही ,मगरूर ,घमंड , मनमानी ,तनाशाही इन्ही नियमो से चलता है खानपुर प्रखंड कार्यालय का काम दिखाई देता है।
इन्हीं सब आरोप के साथ मीडिया प्रतिनिधि को शादीपुर पंचायत के सेदुखा निवासी राजन ठाकुर, रामनुनु ठाकुर , कृष्णानंद ठाकुर, भुपेन्द्र ठाकुर, लक्ष्मीकांत ठाकुर, चंदन कुमार ठाकुर, अरविंद ठाकुर इत्यादि ने बताया की गांववालों ने बिहार सरकार एंव मानव संसाधन एंव विकास मंत्रालय पटना सहित जिलाधिकारी समस्तीपुर व पेयजल आपूर्ति विभाग, प्रखंड विकास पदाधिकारी खानपुर सहित ग्राम पंचायत के मुखिया को पेयजल की घोर संकट के संबंध में आवेदन देकर पेयजलापूर्ति करने की मांग किया है। आवेदित पत्र में लिखा है की सादीपुर पंचायत के वार्ड सं० ११ एंव १२ के तरफ ध्यान आकर्षित करने को कहा है।आगे बताया गया है कि पानी लेवल के काफी नीचे चले जाने के कारण गांव के ९९% चापाकल मोटर बंद हो चुका है।जिसके कारण पीने तक की पानी की घोर किल्लत हो गई हैं।चुकिं ग्रामीण इलाका होने के कारण एंव नदी ,तालाब सुख जाने के कारण खेतों की पटवन, गाय , भैंस इत्यादि को नहलाने के साथ साथ आम जनजीवन में जनमानस के प्रयोग करने के लिए भी पानी की किल्लत हो गई है। ग्रामीणों ने आलाधिकारियों से गुहार लगाया है की हमारी मूलभूत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अविलंब प्राथमिकता के आधार पर जलापूर्ति की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।
इसके साथ ही प्रखंड कार्यालय कर्मियों पर अनियमितता एंव सात निश्चय योजना को कागज के पन्नों पर चलाने की बात करने के साथ ही उच्चस्तरीय जांच कराने की बात कही है।फिर सब स्पष्ट हो जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live