अपराध के खबरें

बुढ़ी गंडक नदी तटबंध की जदयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने किया निरीक्षण


              राजेश कुमार वर्मा 
                                                                               समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने शनिवार के पूर्वाह्न अपने समर्थकों के साथ बुढ़ी गंडक नदी के तटबंध का लिया जायेजा। बताया जाता हैं की सुबह ११ बजे के करीब जदयू सांसद रामनाथ ठाकुर मगरदही घाट स्थित बिसफुटा में बसे लोगों का हाल चाल देखने नदी के बांध किनारे पहुंचा । जहां पत्रकारों को बताया कि बरसात की पानी और नेपाल से पानी छोड़ने के बाद शहर में स्थित बुढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है ।इस कारण नदी में बाढ़ जैसी विभिषिका नजर आ रही है।बांध किनारे बसे लोग बेघर होकर बांध पर शरण लिए हुऐ है। सरकार किसी भी गरीब परिवार को मरने के लिए नहीं छोड़ सकती है हरसंभव मदद की कोशिश की जा रही है।पत्रकारों द्वारा यह पुछे जाने पर की विपक्ष तो कुछ और कह रहा है तो उन्होंने जबाब दिया मैं आपलोगों के माध्यम से यह कहना चाहता हूं कि विपक्ष का काम ही है अड़चन लगाना और वहीं वो कर रहे है। तटबंध के भ्रमण करने के बाद जिलाधिकारी से मिलकर सभी बातों को रखने का काम करूंगा।विशेष रूप से मैं उनलोगों से अपील करते हैं जो नदी या पोखर के किनारे पर बसे हुऐ है।स्वास्थ्य की रक्षा के लिए गंदे पानी ना तो पीने का है और नाही स्नानादि करने का है।इससे अवश्य बचे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live