राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर पुलिस का आचरण संदिग्ध एवं अपराधकर्मी प्रवृत्ति का ही नहीं बल्कि अपराध कर्मी का संरक्षण का बना हुआहै और इनदिनों थाना क्षेत्र अपराधकर्मी का शरणस्थलीय बन गया है । बताया जाता है की इन दिनों कल्याणपुर थाना क्षेत्र में शूटर अपराधकर्मी और शराब माफिया का सुरक्षित जोन बना हुआ है l सूत्रों के मुताबिक पुलिस चालक के अलावा थानाध्यक्ष ने अपराध कर्मी एवं शराब माफियाओं के संरक्षण देने और अपराध कर्मी से अपराध के एवज अवैध माहवारी वसूली करने के लिए पुलिस जीप चालक के रूप में पांच से सात जवानों को नाजायज रूप से रखकर रोज थाना क्षेत्र में अपराध को अंजाम देने के लिए रख छोडे़ गए हैं ,सूत्रों के अनुसार कोई भी ऐसा दिन नहीं है कि थाना क्षेत्र में ट्रकों से शराब नहीं आता हो और होम डिलीवरी नहीं होता हो l संपूर्ण थाना क्षेत्र में शराब विक्रेताओं ने एक नया तरीके का एजाज किया है स्कूली बच्चे के बैग में रखकर बच्चों के माध्यम से शराब की बिक्री करने का स्कूली बच्चों से धंधा कराई जाती है । इस काम को अंजाम दिलाने में कुछ सत्ताधारी नेताओं को महावारी भी दिए जाने की क्षेत्र में चर्चा है । बिहार के पुलिस महानिदेशक के आदेशों की भी धज्जियां उड़ाए जाने की चर्चा है । वर्तमान थानाध्यक्ष का संबंध एवं समस्तीपुर के अपराध जगत के शूटर से भी संबंध होने की बात पूर्व पुलिस अधीक्षक ने भी की थी पुलिस अधीक्षक जब तक कार्रवाई की बात करते हैं उनकी बदली होने के कारण कल्याणपुर थानाध्यक्ष बच गए हैं चर्चा यह भी है कि राजद नेता एवं पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुवर राय की हत्या में इनका संदिग्ध आचरण रहा है । समस्तीपुर जिला को अपराध मुक्त करने के लिए कल्याणपुर थानाध्यक्ष पर निगरानी तथा कार्रवाई की आवश्यकता यहां के स्थानीय लोगों ने जताया है l