राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के चेतना सामाजिक संस्था, के तत्वावधान में मुक्तापुर पंचायत के वार्ड संख्या-०८ (परतापुर)में ग्राम स्वराज एवं ग्रामीण नेतृत्व विकास कार्यशाला एवं विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उदघाटन मुक्तापुर पंचायत के उपसरपंच श्री शिवनाथ महतो,वार्ड सदस्य श्रीमती जेहरून निशा,पंच मोहम्मद सफीक, एनजीओ संघ की सचिव श्री संजय कुमार बबलू, चेतना सामाजिक संस्था की सचिव श्रीमती सविता कुमारी एवं अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
अपने उदघाटन भाषण में शिवनाथ महतो ने कहाँ की चेतना द्वारा ऐसे कार्यशाला के आयोजन से लोगो मे ग्राम स्वराज की समझ विकसित होगी, जिससे महात्मा गांधी-लोकनायक जयप्रकाश के सपनो के पंचायत को धरातल पर उतारा जा सके। एनजीओ संघ के सचिव श्री संजय कुमार बबलू ने कहाँ की ग्रामीनो के बीच पंचायत व पंचायत में कार्यान्वित होने वाली योजनाओं सम्वन्धी सूचना व जानकारी के अभाव के कारण विकास धरातल पर नही आ पा रहा हैं तथा ग्रामीण पंचायत में ब्याप्त अनियमितता के खिलाफ नेतृत्व के अभाव में समुचित प्रतिरोध नही कर पा रहे है।
चेतना इस कार्यशाला के माध्यम से ग्रामीणों की नेतृत्व क्षमता का विकास करना चाहती हैं जिससे पंचायत के विकास के सपनो को साकार किया जा सके।
चेतना अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार ने कहाँ की ग्राम स्वराज की अवधारणा की समझ के अभाव में वार्ड सभा व ग्राम सभा धरातल पर नही हो रहा हैं।वार्ड व ग्राम सभा के आयोजन नही होने पर स्थानीय वार्ड व ग्राम सभा के सदस्य समझ के अभाव में अभी तक जनदबाब भी नहीं बना पा रहें है।जिसके फलस्वरूप वार्ड व ग्राम सभा जनउपयोगी योजना का निर्माण नही कर पा रही हैं, जिससे महात्मा गांधी - राजेन्द्र प्रसाद- जयप्रकाश - लोहिया के सपनो के पंचायत को धरातल पर उतारा जा सका हैं।ग्रामीणों में पंचायत एक्ट व योजनाओं की जानकारी तथा उनके मौलिक अधिकारों के उपयोग की समझ विकसित कर पंचायत के महात्मा गांधी-राजेन्द्र प्रसाद- जयप्रकाश-लोहिया के पंचायत के विकास के मॉडल को धरातल पर उतारने के लिये जनवकालत कर जनदबाब बनाया जा सके।
वार्ड सदस्य जेहरून निशा ने कहाँ की वार्ड सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगो की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये चेतना समाजिक संस्था का यथासंभव सहयोग प्राप्त करेगी।
धन्यवाद ज्ञापन चेतना सचिव श्रीमती सविता कुमारी ने किया।कार्यक्रम के सफल संचालन में मो सवीर,मो सजनी, नरेश साह, गणेश, अधिकलाल, नूरजहाँ बेगम, अर्चना कुमारी, नंदिता आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के चेतना सामाजिक संस्था, के तत्वावधान में मुक्तापुर पंचायत के वार्ड संख्या-०८ (परतापुर)में ग्राम स्वराज एवं ग्रामीण नेतृत्व विकास कार्यशाला एवं विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उदघाटन मुक्तापुर पंचायत के उपसरपंच श्री शिवनाथ महतो,वार्ड सदस्य श्रीमती जेहरून निशा,पंच मोहम्मद सफीक, एनजीओ संघ की सचिव श्री संजय कुमार बबलू, चेतना सामाजिक संस्था की सचिव श्रीमती सविता कुमारी एवं अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
अपने उदघाटन भाषण में शिवनाथ महतो ने कहाँ की चेतना द्वारा ऐसे कार्यशाला के आयोजन से लोगो मे ग्राम स्वराज की समझ विकसित होगी, जिससे महात्मा गांधी-लोकनायक जयप्रकाश के सपनो के पंचायत को धरातल पर उतारा जा सके। एनजीओ संघ के सचिव श्री संजय कुमार बबलू ने कहाँ की ग्रामीनो के बीच पंचायत व पंचायत में कार्यान्वित होने वाली योजनाओं सम्वन्धी सूचना व जानकारी के अभाव के कारण विकास धरातल पर नही आ पा रहा हैं तथा ग्रामीण पंचायत में ब्याप्त अनियमितता के खिलाफ नेतृत्व के अभाव में समुचित प्रतिरोध नही कर पा रहे है।
चेतना इस कार्यशाला के माध्यम से ग्रामीणों की नेतृत्व क्षमता का विकास करना चाहती हैं जिससे पंचायत के विकास के सपनो को साकार किया जा सके।
चेतना अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार ने कहाँ की ग्राम स्वराज की अवधारणा की समझ के अभाव में वार्ड सभा व ग्राम सभा धरातल पर नही हो रहा हैं।वार्ड व ग्राम सभा के आयोजन नही होने पर स्थानीय वार्ड व ग्राम सभा के सदस्य समझ के अभाव में अभी तक जनदबाब भी नहीं बना पा रहें है।जिसके फलस्वरूप वार्ड व ग्राम सभा जनउपयोगी योजना का निर्माण नही कर पा रही हैं, जिससे महात्मा गांधी - राजेन्द्र प्रसाद- जयप्रकाश - लोहिया के सपनो के पंचायत को धरातल पर उतारा जा सका हैं।ग्रामीणों में पंचायत एक्ट व योजनाओं की जानकारी तथा उनके मौलिक अधिकारों के उपयोग की समझ विकसित कर पंचायत के महात्मा गांधी-राजेन्द्र प्रसाद- जयप्रकाश-लोहिया के पंचायत के विकास के मॉडल को धरातल पर उतारने के लिये जनवकालत कर जनदबाब बनाया जा सके।
वार्ड सदस्य जेहरून निशा ने कहाँ की वार्ड सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगो की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये चेतना समाजिक संस्था का यथासंभव सहयोग प्राप्त करेगी।
धन्यवाद ज्ञापन चेतना सचिव श्रीमती सविता कुमारी ने किया।कार्यक्रम के सफल संचालन में मो सवीर,मो सजनी, नरेश साह, गणेश, अधिकलाल, नूरजहाँ बेगम, अर्चना कुमारी, नंदिता आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।