अपराध के खबरें

केन्द्रीय सहकारिता जिलाध्यक्ष सह राजद अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने किया बुढ़ी गंडक का तटबंध का निरीक्षण


:राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर केंद्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने आज समस्तीपुर बूढ़ी गंडक नदी के तट का निरीक्षण चकनूर , धर्मपुर , मगरदही घाट , कोठी घाट , हकीमाबाद , स्लुइस गेट दरियापुर तक किया l तदुपरांत सहकारिता बैंक स्थित अपने कक्ष में किसान संगठनो तथा स्थानीय लोगो के साथ बैठक की l
समस्तीपुर केंद्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर बेहद तेजी से बढ़ रहा है । उन्होंने बूढ़ी गंडक नदी के तट की देखभाल के लिए चौकीदार तथा विभागीय कर्मचारियों को तैनात करने तथा तटबंध की लगातार निगरानी करने की आवश्यकता के आलोक में अपेक्षित पहल करने की मांग जिला प्रशासन से की l उन्होंने कहा कि जिला में एक तरफ कई क्षेत्रों में पानी ही पानी है तथा दूसरी ओर कई क्षेत्रो में सुखाड़ की स्थिति है l उन्होंने कहा कि सुखाड़ वालें क्षेत्रो को चिन्हित कर योजनाबद्ध तरीके से एक ही दिन और एक ही समय अर्थात एक साथ बूढ़ी गंडक नदी के सभी स्लुइस गेटो को कुछ घंटो के लिए खोलने की मांग जिलाधिकारी से की l उन्होंने कहा कि एक साथ कुछ घंटो के लिए बूढ़ी गंडक नदी के सभी स्लुइस गेटो को खोलने से किसानो के खेतो में पानी चला जाएगा फलतः फसल की पैदावार अच्छी होगी तथा बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर भी घट जाएगा जिससे बाढ़ की आशंका नहीं रहेगी ।
सहकारिता बैंक अध्यक्ष विनोद कुमार राय के आग्रह पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस मामले को लेकर जल संसाधन विभाग के वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिख कर मार्गदर्शन मांगा जाएगा l मार्गदर्शन के उपरांत आवश्यक व अपेक्षित पहल किया जाएगा ।
समस्तीपुर केंद्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय के कक्ष में आयोजित हुए बैठक में बैंक अध्यक्ष विनोद कुमार राय, उपाध्यक्ष सुनील कुमार , समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर , जितवारपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविन्द राय, उपेन्द्र महतो , राजकिशोर , छोटू कुमार , पैक्स अध्यक्ष अशोक साह, पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र कुमार , पैक्स अध्यक्ष उमेश यादव उर्फ टुनटुन यादव , पैक्स अध्यक्ष नागमणि , पूर्व मुखिया वृजनंदन राय, किसान नेता रंजीत कुमार रम्भू , मोo आदिल खान , भोला सिंह , सुरेश राय, राकेश यादव , अभिषेक यादव , प्रमोद राम, रामविनोद पासवान , बच्चा बाबू गिरी , विजय कुशवाहा , पिंकी राय, मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , मोo हसीब अहमद , ओमप्रकाश यादव , नवीन महतो आदि मौजूद थे । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live