राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज)। पांचवां राज्यस्तरीय सीनियर रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता स्व० श्री कृष्णा प्रसाद खेल मैदान, मिर्ज़ापुर, नवादा में फाइनल मुकाबला पुरुष और महिला वर्ग दोनों में पटना चैंपियन बना ।पुरुष वर्ग में फाइनल मैच पटना और नवादा के बीच खेला गया जिसमें पटना ने नवादा को 34 - 05 हराया । तीसरा और चौथा स्थान के लिए जमुई और भोजपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमे भोजपुर ने जमुई को 15- 0 से हरा के तीसरे स्थान प्राप्त किया ।
महिला वर्ग में फाइनल पटना और शेखपुरा के बीच हुआ जिसमे पटना ने शेखपुरा को 19-0 से हरा कर चैंपियन बना ।
तीसरे स्थान के लिए मुजफ्फरपुर के बीच हुआ जिसमे मुजफ्फरपुर ने नालंदा को 12 - 0 से हरा के तीसरा स्थान पर रहा ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति, नवादा रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ज़की हैदर, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अलखदेव प्रसाद आदि उपस्थित थे ।
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज)। पांचवां राज्यस्तरीय सीनियर रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता स्व० श्री कृष्णा प्रसाद खेल मैदान, मिर्ज़ापुर, नवादा में फाइनल मुकाबला पुरुष और महिला वर्ग दोनों में पटना चैंपियन बना ।पुरुष वर्ग में फाइनल मैच पटना और नवादा के बीच खेला गया जिसमें पटना ने नवादा को 34 - 05 हराया । तीसरा और चौथा स्थान के लिए जमुई और भोजपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमे भोजपुर ने जमुई को 15- 0 से हरा के तीसरे स्थान प्राप्त किया ।
महिला वर्ग में फाइनल पटना और शेखपुरा के बीच हुआ जिसमे पटना ने शेखपुरा को 19-0 से हरा कर चैंपियन बना ।
तीसरे स्थान के लिए मुजफ्फरपुर के बीच हुआ जिसमे मुजफ्फरपुर ने नालंदा को 12 - 0 से हरा के तीसरा स्थान पर रहा ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति, नवादा रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ज़की हैदर, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अलखदेव प्रसाद आदि उपस्थित थे ।