राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०१९ के विरोध बिहार के सभी केंद्रों पर २६ जुलाई को -शिव प्रकाश रंजन
ब्यूरो: राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । शहर के पटेल मैदान के पास राष्ट्रीय शिक्षानीति २०१९ के खिलाफ आइसा का जिला स्तरीय जीबी बैठक आज जिलाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता एवं राज्य सचिव शिव प्रकाश रंजन के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। इसमें जिले के सभी कालेज के छात्रों ने भाग लिया। बतौर पर्यवेक्षक सह मुख्य अतिथि आइसा के प्रदेश सचिव का० शिव प्रकाश रंजन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा २०१९ नई शिक्षा नीति लाई गई है। इसके तहत मोदी सरकार सरकारी शैक्षणिक संस्थानों को खत्म करने की कोशिश कर रही है। सरकारी खजानों की लूट पर विदेशी व निजी विश्वविद्यालयों को बढ़ावा दे रही है।आरएसएस के जरिये सरकार फासीवाद को बढ़ावा देने जा रही है।अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाले आजादी के नायकों को छात्रों के सिलेबस से हटाकर आरएसएस के नेताओं को पीछले दरबाजे से शामिल कर रही है। इसके विरोध में आइसा २६ जुलाई को राष्ट्रीय विरोध दिवस मना रही है।इसके तहत बिहार समेत देश के सभी कालेज, यूनिवर्सिटी एवं जिला मुख्यालय पर धरना, प्रदर्शन, विरोध मार्च, पूतला दहन जैसे कार्यक्रम किया जाएगा।
आइसा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने समस्तीपुर में आहूत ०९ - १० अगस्त को आइसा के राज्य सम्मेलन की तैयारी का रिपोर्ट रखा। आइसा नेताओं ने अपने - अपने कालेज में सम्मेलन की तैयारी के बारे में बनाए गये योजना की विस्तारपूर्वक चर्चा की।
सम्मेलन की सफलता को लेकर दीवार लेखन,कोष संग्रह, जीबी बैठक, जनसंपर्क, पर्चा वितरण करने समेत अन्य निर्णय लिया गया।
दीपक यादव, मनीषा कुमारी, मनीष कुमार, लोकेश राज, राजू झा, जितेंद्र सहनी, गंगा प्रसाद पासवान,नीरज कुमार, कुंदन कुमार, अभिषेक कुमार, राजन कुमार, रौशन कुमार समेत दर्जनों छात्र नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने इनौस, माले समेत अन्य संगठनों की ओर से सम्मेलन को सफल बनाने में तनमनधन से सहयोग देने की पेशकश की।