अपराध के खबरें

कारगिल दिवस की २०वीं वर्षगांठ समारोह का आयोजन करने शहीद सैनिकों को दिया श्रद्धांजलि



 राजेश कुमार वर्मा समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज )

समस्तीपुर शहर के सिटी सेन्ट्रल स्कूल परिसर के प्रागंण में कारगिल दिवस की २०वीं वर्षगाँठ समारोह धुमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक संजीव कुमार पाण्डेय , वरीय प्राचार्य सी०के० ठाकुर एंव प्राचार्य जी०एन०झा ने सर्वप्रथम कारगिल युद्ध के योद्धाओं को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया साथ ही उनके याद में दो मिनट का मौनधारण किया । तत्पश्चात विधालय के शिक्षक - शिक्षिकाएं सहित छात्र - छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर वीर सैनिकों को नमन किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा कारगिल युद्ध विषय पर भाषण एंव काव्य पाठ का भी आयोजन किया जिससे थोड़ी देर के लिए विधालय प्रांगण वीर रस से ओत प्रोत हो गया । उक्त समां में लोगों को बांधने वाले स्कूल के छात्र - छात्रा सोनाली कुमारी, प्रगति कुमारी, प्रणति शिखा , आंचल कुमारी, आकांक्षा कुमारी, आरूषी कुमारी, कस्तूरी कुमारी, मुस्कान कुमारी, प्रणव कुमार , अनुकूल कुमार , अमन कुमार, गोविंद मुरारी कुमार, ऋषभ कुमार, मोहित कुमार, स्पर्श कुमार, कृतिका कुमारी, जया कुमारी, अब्दुल्लाह ,भाव्या कुमारी का योगदान उल्लेखनीय है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक एंव शिक्षिकाओं ने कोई कसर बाकी नहीं रखा । कार्यक्रम का संचालन एंव धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के निदेशक संजीव कुमार पाण्डेय ने किया । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live