ब्यूरो राजेश कुमार वर्मा / ठाकुर वरुण कुमार
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज)। समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के विरसिंहपुर पंचायत में समस्तीपुर दरभंगा पथ के दुमदुमा पुल के निकट अकबरपुर गांव की सीमा पर एक गिट्टी से लदी 18 चक्के की ट्रक ट्रेलर जो समस्तीपुर की ओर से आ रही थी का खाली ट्रक से टकरा जाने के कारण खाली ट्रक का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से अचेत अवस्था में गंभीर रूप से घायल चालक को समस्तीपुर निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। समाचार प्रेषण तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। आमने सामने टक्कर मारने वाली ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर BR09GA6296 का चालक फरार बताया गया है। वहीं दूसरी ओर BR06GD5748 का चालक निजी अस्पताल में भर्ती है । पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। अनुसंधान जारी है फिलहाल एक ड्राइवर फरार दूसरा जीवन और मौत से जूझ रहा है।पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।