राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्र के माधोपुर दिघरुआ पंचायत में अवस्थित डा.भीमराव अम्वेदकर पंचायत भवन के निर्माण में भूमि दाता दिनेश चौरसिया अब इस दुनिया मे नहीं रहे। उनका आकस्मिक निधन बुधवार को हो गया। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी आकस्मिक निधन से पंचायत में शोक की लहर बनी हुई है। ग्रामीणों द्वारा बृहस्पतिवारवार को स्थानीय मुखिया रंजीत चौधरी के अध्यक्षता में पंचायत भवन परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया,जिसमे श्री चौरसिया के पार्थिव शरीर को रख कर लोगों ने फूल-माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति हेतू प्रार्थना की, साथ हीं पंचायत भवन निर्माण में उनके विशिष्ट योगदान को याद करते हुए उनको अंतिम विदाई दी गयी। मौके पर मिथिलेश कुमार राय, पवन केशरी, जनक चौरसिया,चन्द्रशेखर रजक, राकेश चौधरी,राकेश सिंह,शतिष कुमार,फूलो राय, हरदेव पहलवान,चंद्रशेखर राय, मो तौफिक आलम समेत पंचायत के तमाम जनप्रतिनिगन सहित सैंकड़ो ग्रामीण इस श्रधांजलि सभा मे उपस्थित थे।