टेक्नो मिशन स्कूल के चेयरमैन पर ७० लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया साझेदार मुकुंद कुमार ने किया न्यायालय में मुकदमा दर्ज
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर शहर के नामी गिरामी शिक्षा जगत में एक हस्ती टेक्नो मिशन स्कूल के चेयरमैन ए०के०लाल के मालिकाना हक और हकूक को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। बताया जाता है की शहर के शिक्षा जगत के चर्चित हस्ती टेक्नोमिशन स्कूल के चेयरमैन ए०के०लाल ने विगत दिनों मुफस्सिल थाना में टेक्नोमिशन स्कूल के मालिकाना साझेदारी में रुपये का गबन करने को लेकर कांग्रेस नेता मुकुन्द कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया था जिसमें कांग्रेस नेता पर टेक्नोमिशन स्कूल पर अवैध रूप से कब्जा कर हड़प लेने एवं स्कुल के डेढ़ करोड़ रूपये गबन करने का आरोप लगाया उसके बाद दूसरे दिन १० जुलाई को फीस कलेक्शन के रुपये स्टाफ से दस हजार छीनने एवं धमकाने जैसे संगीन आरोप लगाए गए थे ।
इस सन्दर्भ में मुकुन्द कुमार ने शुक्रवार को आर० के० मिडिया कार्यालय में आकर पत्रकारों से दुखड़ा सुनाते हुऐ कहा की टेक्नो मिशन के चेयरमैन ए०के० लाल द्वारा मेरे साथ छल किया जा रहा है।बताते हैं कि आज से तीन साल पहले हमलोग आपसी विचार विमर्श के बाद स्कूल के प्रबंधन में साझेदार बने लेकिन कुछ दिनों बाद किसी के बहकावे में आकर श्री लाल द्वारा मुझे साझेदारी से हटाने की साजिश रची और स्थानीय सरोज कुमार के साथ मिलकर रजिस्ट्रार के यहां साझेदारी का एग्रीमेंट बना दिया गया। मुकुंद कुमार ने आगे कहा की श्री लाल और सरोज कुमार के खिलाफ स्थानीय व्यवहार न्यायालय में अभियोग पत्र संख्या १३०९/२०१९ दायर कर अभियुक्तों को दंडित करने और अपने तथा अपने परिवार के सुरक्षा की गुहार लगाया है । न्यायालय को दिऐ आवेदन में अभियुक्त पर हत्या की साजिश रचने के साथ-साथ पूरे परिवार का नरसंहार करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। वहीं अपराधियों के साथ मिलकर हत्या कर उनका शैक्षणिक संस्थान को हड़पने की साजिश रचने की बात कहा गया है। आगे बताया गया है की श्री लाल ने विश्वास में लेकर छात्रावास और स्कूल भवन बनवाने में मुझसे ९० लाख रुपया लेकर अपने सम्पति और स्वार्थ में लगवा लिया और अब अपने आमदनी का हिसाब नही करते है और हिसाब मांगे जाने पर प्रलाप करने लगते है इतना ही नहीं उनलोगों द्वारा पंचायत की अवहेलना करते हुऐ मुझपर झूठा मुकदमा कर दिया है।
इस मामले को लेकर कई बार प्रबुद्ध लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया लेकिन सार्थक नही हो सका। पंचायत पर
राजी नहीं होकर जान मारवाने की साजिश की जा रही है । बताया जाता है की इससे पहले क्रांग्रेस नेता मुकुंद कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी के यहां दिनांक ०६ जुलाई १९ को एक परिवाद दायर कर गुहार लगाया ।
आगे मुकुन्द कुमार ने बताया है कि ए०के० लाल ने अपने निजी जरुरतों के लिए उससे पांच लाख रुपये लिए थे। बाद में रूपये देने के एवज में स्कूल के पार्टनर बन जाने का आग्रह किया। जिसके बाद उन्होंने ए०के० लाल के साथ पार्टनर डीड बनाकर स्कूल का संचालन शुरु किया। इसके उपरांत ५० लाख फिर ४० लाख कुल ९० लाख रुपये निकालकर विद्यालय भवन का निर्माण कराया। लेकिन दो वर्ष बाद विद्यालय के पार्टनर सह चेयरमैन एके लाल ने इसी नाम से एक अलग स्कूल खोलकर यहाँ से सभी बच्चों और सभी टीचर्स को ले जाने का प्रयास किया जिसमें लगभग ५०० से अधिक बच्चे और २५ - २६ शिक्षकों को लेकर यहां से छोड़कर दूसरे जगह चले गए और उल्टे मुझपर साजिश के तहत विद्यालय पर कब्जा करने का आरोप लगाया जा रहा है।इस बात को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायत भी हुई। जिसमें पंचों ने एक करोड़ २५ लाख में उनका हिस्सा ७० लाख रुपये तय कर दिया। जो स्कूल छोड़ने के एवज में ए०के० लाल द्वारा ०१ महीने के अंदर उन्हें दिया जाता।लेकिन समय बीत जाने के बावजूद भी रकम नहीं दी गई। इस आशय का एक पत्र पुलिस अधीक्षक , पुलिस उपाधीक्षक सहित अनुमंडलाधिकारी समस्तीपुर को ०६ जुलाई १९ को दे कर न्याय की गुहार लगाई थी। और आशंका भी जताया था कि चुकी मुझको रुपया नही दे पा रहे हैं तो हम पर जानलेवा हमला या झूठा मुकदमा किया जा सकता है और वही हुआ ।श्री कुमार ने न्यायालय से ७० लाख रूपये वापस दिलाने के साथ ही अपने साथ साथ परिवार के जान माल की रक्षा करने की गुहार लगाया है।