अपराध के खबरें

वन महोत्सव के अवसर पर युवाओं ने किया पौधा रोपन

 राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज) समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड के रंजीतपुर में माँ वैष्णवी चैती दुर्गा मंदिर के परिसर और अन्य जगह पर वन महोत्सव के अवसर पर युवाओं के द्वारा पौधा रोपन किया गया।जिसमे 35 छायादार वृक्ष मैथिली युवा परिषद् रंजीतपुर के द्वारा लगाया गया।साथ ही उस सभी वृक्षों को संरक्षण का संकल्प लिया गया। हरेक मनुष्य को साँस लेने के लिये 18 पेड़ पौधा का होना आवश्यक है लेकिन दुर्भाग्यवश इसकी औसत कम होता चला जा रहा है।हम युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना पड़ेगा।आज जलसंकट कि इतनी बड़ी समस्या है वो पौधा के कमी होने के कारण से हो रहा है।हर व्यक्ति को कम से कम 5 पेड़ पौधे लगाना चाहिए जिससे हमारी धरती हरा भरा रहे।एक पौधे 100 पुत्र के समान होते है और माँ के आँचल के समान छाया और फल प्रदान करती है।बंजर भूमि को पेड़ पौधे लगा कर ही उपजाऊ बनाया जा सकता है।इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी त्रिपुरारी झा , यशवंत , प्रभात मिश्रा, सत्यम मिश्रा, धर्मेश झा, मोहन जी, चन्दन मिश्रा , आदि मौजूद थे। संस्था के सभी सदस्य के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम सफल किया गया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live