अपराध के खबरें

शराब कारोबारी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में गांव में चल रहे आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान प्रतिशोध की भावना से पुलिस के ०५ जवानों को किया घायल

     
राजेश कुमार वर्मा संग अजीत कुमार
 शिवाजीनगर/ समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के रोषड़ा अनुमंडल अंतर्गत हथौड़ी थानाक्षेत्रान्तर्गत शिवाजीनगर ओ० पी ० क्षेत्र के काकर गांव से शराब कारोबारी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में गांव में चल रहे आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान प्रतिशोध की भावना से पुलिस के गश्ती दल पर हमला बोल ०५ जवानों को किया घायल एवं गश्ती दल गाड़ी को भी आतताइयों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के दौरान गश्ती दल के सभी तीन गृह रक्षक जवान। और एक चालक एवं एएसआई विजय नारायण उपाध्याय बुरी तरह घायल हो गए घायल जवानों को रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया गया । बताया जाता है की शिवाजीनगर ओपीके काकड़ गांव में ०२ दिन पूर्व ६० लीटर विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी रूप कांत यादव एवं  चंद्रकांत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ।इसी के आक्रोश में शराब कारोबारियों द्वारा प्रतिशोध लिया गया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live