अपराध के खबरें

डीपीओ माध्यमिक की लापरवाही के कारण देसुआ उच्चविद्यालय के छात्र-छात्राएं साईकिल और पोषाक की राशि से वंचित :- महावीर पोद्दार


प्रधानाध्यापक के लापरवाही के कारण दो कमरा में पढ़ते हैं 500 बच्चे :- पंचायत समिति

राजेश कुमार वर्मा/रविशंकर चौधरी अधिवक्ता

उजियारपुर/समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज)। डीपीओ माध्यमिक की लापरवाही के कारण देसुआ उच्चविद्यालय के छात्र- छात्राओं को साईकिल और पोषाक की राशि से वंचित होने के साथ ही
प्रधानाध्यापक के लापरवाही के कारण दो कमरा में पढ़ते हैं 500 बच्चे का आरोप लगाया पंचायत समिति सदस्यों ने अपने निरीक्षण के दर्मियान ।बताया जाता है की
 उजियारपुर प्रखंडान्तर्गत भगवानपुर देसुआ उच्चविद्यालय के छात्रों की शिकायत पर जिला परिषद् सामाजिक न्याय समिति के सदस्य महावीर पोद्दार एवं पंचायत समिति फूलेन्द्र प्रसाद सिंह ने औचक निरीक्षण के क्रम में पाया कि डीपीओ माध्यमिक के लापरवाही के कारण पिछलें दो सत्र के बच्चों का बीस लाख से अधिक छात्रवृत्ति , पोषाक और साईकिल की राशि नही मिला है | साथ ही निरीक्षण के क्रम में यह भी देखा गया कि केवल दो कमरा में 500 सौ बच्चे पढ़ते हैं ।जिससे पठन पाठन में छात्रों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक नहीं होने के कारण और प्रधानाध्यापक की लापरवाही की वजह से विद्यालय के कमरा में टुटे हुए बेंच डेक्स रखे गए हैं | हॉल खाली पड़े हैं नवम वर्ग में 268 और दशम वर्ग में 350 बच्चे केवल दो कमरा में पढ़ने को मजबूर हैं जबकि विद्यालय में कुल आठ कमरा उपलब्ध है | विद्यालय में सांसद मद एवं तत्कालीन शिक्षक नेता वासुदेव बाबू के मद से दिए गए शौचालय निर्माण के लिए फंड का आज तक ठेकेदार द्वारा कार्य पूर्ण नही किया गया है |
जांच दल ने विद्यालय के व्यवस्था को दुरूस्त करने और बच्चों के छात्रवृत्ति, पोषाक और साईकिल की राशि तत्काल भुगतान करने की मांग डीपीओ माध्यमिक से किया है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live