राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज) । बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ सीटु जिला कमिटी समस्तीपुर के बैनर तले दलसिहंसराय के बस पड़ाव के प्रबंधक द्वारा 2 रू० का रसीद पर 20 रू० अवैध वसुली के खिलाफ अतिक्रमण हटाने के लिए अनुमंडलाधिकारी डी ओ दलसिहंसराय का २४ जुलाई को 11बजे घेराव करने का निर्णय लिया गया है।
उपरोक्त बातें डा० एस. एम. असगर इमाम वरीय अधिवक्ता सह उपाध्यक्ष समस्तीपुर जिला वकील संघ सह राज्य सचिव ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट फैडरेशन सीटु सह राज्य सचिव बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ ने बताया की अनुमंडलाधिकारी दलसिंहसराय का घेराव के लिए ऑटो चालक संघ के सदस्य प्रातः 9.00 बजे सातनपुर से आटो सहित रैली निकलेगी जो सड़क मार्ग से होते हुऐ अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर घेराव करेंगे. उन्होंने विध्यापतिनगर, मोहीउदीनगर, सरायरंजन बछबाड़ा, रसीदपुर इत्यादि जगहों के सभी ऑटो चालक से अनुरोध किया है कि 10.00 बजे दलसिहंसराय अनुमंडल कार्यालय पहुँचने और लड़ाई को सफल बनाने की अपील की ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज) । बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ सीटु जिला कमिटी समस्तीपुर के बैनर तले दलसिहंसराय के बस पड़ाव के प्रबंधक द्वारा 2 रू० का रसीद पर 20 रू० अवैध वसुली के खिलाफ अतिक्रमण हटाने के लिए अनुमंडलाधिकारी डी ओ दलसिहंसराय का २४ जुलाई को 11बजे घेराव करने का निर्णय लिया गया है।
उपरोक्त बातें डा० एस. एम. असगर इमाम वरीय अधिवक्ता सह उपाध्यक्ष समस्तीपुर जिला वकील संघ सह राज्य सचिव ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट फैडरेशन सीटु सह राज्य सचिव बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ ने बताया की अनुमंडलाधिकारी दलसिंहसराय का घेराव के लिए ऑटो चालक संघ के सदस्य प्रातः 9.00 बजे सातनपुर से आटो सहित रैली निकलेगी जो सड़क मार्ग से होते हुऐ अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर घेराव करेंगे. उन्होंने विध्यापतिनगर, मोहीउदीनगर, सरायरंजन बछबाड़ा, रसीदपुर इत्यादि जगहों के सभी ऑटो चालक से अनुरोध किया है कि 10.00 बजे दलसिहंसराय अनुमंडल कार्यालय पहुँचने और लड़ाई को सफल बनाने की अपील की ।