राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिले के लगुनिया सूर्यकंठ निवासी मोo साकीर की पुत्री सितारा प्रवीण की मौत विगत ०७ जुलाई को समस्तीपुर सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान हो गयी थी l परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से मौत हुई है l घटना की जानकारी परिजनों ने समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन जी को दिया
तदुपरांत माननीय विधायक सदर अस्पताल पहुंचे तथा समस्तीपुर के जिलाधिकारी महोदय से इस घटना की जाँच कराने तथा पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की l जिलाधिकारी महोदय ने घटना की जाँच ADM समस्तीपुर के नेतृत्व में कराने की घोषणा की l
उसी आलोक में शनिवार २० जुलाई १९ को जाँच दल ने घटना की जाँच प्रारम्भ की है ।
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिले के लगुनिया सूर्यकंठ निवासी मोo साकीर की पुत्री सितारा प्रवीण की मौत विगत ०७ जुलाई को समस्तीपुर सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान हो गयी थी l परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से मौत हुई है l घटना की जानकारी परिजनों ने समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन जी को दिया
तदुपरांत माननीय विधायक सदर अस्पताल पहुंचे तथा समस्तीपुर के जिलाधिकारी महोदय से इस घटना की जाँच कराने तथा पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की l जिलाधिकारी महोदय ने घटना की जाँच ADM समस्तीपुर के नेतृत्व में कराने की घोषणा की l
उसी आलोक में शनिवार २० जुलाई १९ को जाँच दल ने घटना की जाँच प्रारम्भ की है ।