अपराध के खबरें

नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद पर लगाऐ गए अविश्वास प्रस्ताव का पार्षदों ने किया बहिष्कार



राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज)। समस्तीपुर नगर परिषद की राजनीति में विगत कुछ दिनों से मचा भूचाल आज आखिरकार थम गया और हमारी कुर्सी रहने या जाने को लेकर लगाऐ जा रहे कयास को उस समय विरम लग गया जब माननीय पार्षदों ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया और धन बल व बाहुबल को सिरे से खारिज करते हुए मेरे उपर लगाऐ गए अविश्वास प्रस्ताव को बेबुनियाद व मनगढ़ंत बताते हुए मंगलवार को विकास भवन के सभागार में आहुत विशेष बैठक का ही बहिष्कार करने का फैसला ले लिया।उपरोक्त बातें शारिक रहमान लवली उपमुख्य पार्षद नगर परिषद समस्तीपुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुऐ आगे कहा कि मेरे उपर लगाऐ गए अविश्वास दबाव की राजनीति से प्रेरित थी ,ताकि मैं पूर्व मुख्य पार्षद तारकेश्वर नाथ गुप्ता से समझौता करते हुऐ एक दूसरे को समर्थन देने के लिए बाध्य हो जाऊं।मगर मैं माननीय पार्षदों के सम्मान व नगर के विकास के लिए कृत संकल्पित था , इसलिए अपनी कुर्सी को जोखिम में डालकर अपने नीति व सिद्धांत से समझौता नहीं किया, साथ ही अपनी राजनीतिक सुझबुझ से अपने समर्थक पार्षदों का दिल व विश्वास जीतने में सफलता प्राप्त किया।उन्होंने आगे कहा है कि जिध साथियों ने विरोध किया मैं उनका भी सम्मान करता हूं, तथा अपने अंदर की कमी को तलाश कर उसे दूर करने की पूरी कोशिश करूंगा और जिन साथियों ने मेरा साथ दिया हैं उन्हें दिल से धन्यवाद देता हूं।जिन साथियों ने मेरे पद को बचाने में अपनी मुख्य भूमिका निभाई है उन्हें तहेदिल से पार्षद विनोद गुप्ता, आनन्द भुषण, उमेश वर्मा, कल्पना राज, प्रदीप साह शिवे, उषा देवी, रूबी कुमारी, भारती कुमारी, मीरा मिश्रा, सुनील कुमार, संजय कुमार मुन्ना, वीणा देवी, संजीव गुप्ता, प्रदीप कुमार, बैजंती कुमारी, सुनील पासवान, शकीला खातुन, मोनिका चौरसिया, रंजू कुमारी, नजिमा खातुन, को शुक्रिया अदा करते है जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव को ही बहिष्कार कर अपनी शानदार उपस्थित दर्ज की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live