राजेश कुमार वर्मा /अब्दुल कादिर
ताजपुर/समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज) । ताजपुर आदर्श थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर पंचायत ग्राम चकमाधौल में सोमवार की देर रात्रि एक विवाहिता की हत्या गला दबाकर कर दिया गया।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वैशाली जिले के तिसीऔता थाना,ग्राम प्राणपुर निवासी मृतिका का भाई सुनील साहनी ने थाने को लिखित आवेदन देकर कहा है कि दो वर्ष पूर्व मैं अपनी बहन नीतू कुमारी की शादी दान दहेज उपहार स्वरूप देकर पूरे रीति रिवाज के साथ समस्तीपुर जिला के ताजपुर चकमाधौल निवासी दरोगी चौधरी के पुत्र पंकज कुमार चौधरी के साथ किया था। शादी के कुछ दिन बाद से हीं नीतू की सास और उसके पति द्वारा दहेज में रुपये की मांग किया जाने लगा, उसपर नीतू ने समझाते हुए कही मेरे भाई और पिता अपने औकाद अनुसार उपहार स्वरूप दान दहेज दे चुके हैं, अब उनके पास उतना कुछ नही है जो बार-बार देंगे। दहेज के लिए मार पीट करने की सूचना उपरांत हर सम्भव प्रयास किया दोनो माँ बेटे को समझाने को,मगर दहेज लोभी मां-बेटा एक नही सुना और दोनो मिलकर मार पीट करते हुए उसका गला दवा कर हत्या कर दी । थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वरा घटना की सूचना उपरांत त्वरित कार्यवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। घटना से सम्बन्धी मृतिका के भाई ने आवेदन देकर मृतिका के पति पंकज कुमार और सास बिंदा देवी पर दहेज के कारण गला दवाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। मामले की जांच चल रही है। दोषियों को बक्सा नही जाएगा। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा