राजेश कुमार वर्मा/मो० नईमुद्दीन
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिले के वारिसनगर ब्लॉक के सतमलपुर पंचायत स्थित दूध सेन्टर के पास बीती रात जमकर हुई बारिश के कारण मुख्य सड़क पर बिजली का पोल गिर जाने से कुछ समय के लिए उक्त स्थान पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। ये तो अच्छा हुआ कि उस समय बिजली गुल थी नही तो कोई न कई दुर्घटना का शिकार हो जाता। किसी की हताहत होने की सूचना नही है। बहरहाल बिजली विभाग को सूचना दे दी गई है, बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि जल्द ही दूसरा बिजली का पोल लग जायेगा।
वही दूसरी ओर जिले के रोसड़ा प्रखंड के भटोतर गांव निवासी स्व० राम उदगार महतो के पुत्र संजय महतो उम्र 38 वर्षीय जो की अपने परिवार के साथ अपने घर में रात्रि में सोए हुए थे। रात्रि में जमकर हो रही बारिश के कारण अचानक उसका घर गिर गया जिसमें 4 लोग जख्मी हो गए, वहीं इस घटना में संजय महतो की स्थिति काफी खराब थी आसपास के लोगों ने अनान फ़ानन में संजय महतो को अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा उपचार हेतु लाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी किसी ने स्थानीय रोसड़ा थाना को दी। सूचना मिलने पर रोसड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना से सम्बंधित आवेदन रोसड़ा थाना को दिया गया है तथा एक आवेदन रोसड़ा अंचलाधिकारी को भी दिया गया है। अंचलाधिकारी ने अनुसन्धान के लिए कर्मचारी को भेज दिया है।