अपराध के खबरें

रेलवे का निजीकरण - निगमीकरण के खिलाफ डीआरएम के समक्ष धरना आक्रोशित कर्मचारियों ने १०० दिन एक्शन प्लान के प्रति भी जलाया

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । भारत सरकार द्वारा रेलवे के निजीकरण - निगमीकरण का पूरजोर विरोध करते हुए आज ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाईज यूनियन के बैनर तले समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक के कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। मौके पर सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता ईसीआरईयू के जोनल अध्यक्ष ए एन पटेल ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार रेलवे के ०७ उत्पादन ईकाईयों को रेलवे रोलिंग स्टाक कंपनी बनाकर निजी हाथों में सौपने की तैयारी कर रही है। सरकार द्वारा सौ दिनों का जो एक्शन प्लान लाया गया है, उसमें रेलवे के नाटकों फैक्शन मसलन स्कूल, अस्पताल, वर्कशॉप, कैंटीन, रनिंग रूम, रेलवे पुलिस आदि सभी प्राईवेट कर दिए जाऐंगे। इसी क खिलाफ आज रेलवे के ६८ मंडलों में विरोध स्वरूप धरना, प्रदर्शन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में जोरदार नारों के बीच १०० दिन एक्शन प्लान की प्रति को भी फूंककर विरोध जताया गया। मौके पर मंडल सचिव रत्नेश्वर कुमार वर्मा, जोनल सहायक सचिव चंदन यादव, जोनल अध्यक्ष ए एन पटेल, मंडल ज्वाइंट सचिव संजीव मिश्रा, ईसीआरईयू जोनल उपाध्यक्ष प्रेम कुमार ठाकुर, आरकेटीए समस्तीपुर अध्यक्ष तेज नारायण दिवाकर, गोपगुट कर्मचारी संघ के अखिलेश प्रसाद सिंह, ऐक्टू प्रभारी सुखलाल यादव,कर्मचारी संघ नप के लालबहादुर साह, इनौस के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, खेग्रामस के जीबछ पासवान, राजकुमार चौधरी, अशोक राय, मोदी सरफराज अहमद, मिथिलेश ठाकुर, अरूण कुमार समेत अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे।अंत में मांगों से संबंधित स्मार-पत्र डीआरएम को सौपा गया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live