राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिला के प्रतिष्ठित निलानी संघ के वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर स्थानीय बीएचटीसी हॉल कृष्णा टॉकीज बहादुरपुर के परिसर में मुफ्त चिकित्सा रक्तदान शिविर का आयोजन रिलीफ प्वाइंट के द्वारा किया गया। जिसका शुभारंभ रिलीफ प्वाइंट के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ० वी०पी०निर्मल के साथ मॉर्डन जांच घर के डॉ० रहमान एंव सहायक सर्वजीत प्रताप निर्मल ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में आने वाले आगुन्तक मरीजों का जांच एंव रक्तदान मुफ्त में किया गया साथ ही विभिन्न लोगों ने अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए ब्लड डोनेट किया।शिविर को सफल बनाने में डॉ० वी०पी०निर्मल एंव डॉ० रहमान ने कोई कसर नहीं छोड़ी । इस शिविर में डॉ० एस०मुखर्जी , एस०पी० निर्मल सहित, सोनू कुमार उपाध्याय , भाष्कर राय , काकुली राय , अभिषेक राय इत्यादि सहित दर्जनों लोगों ने महा रक्तदान किया और शिविर को सफलता पूर्वक सार्थक बनाया।
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिला के प्रतिष्ठित निलानी संघ के वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर स्थानीय बीएचटीसी हॉल कृष्णा टॉकीज बहादुरपुर के परिसर में मुफ्त चिकित्सा रक्तदान शिविर का आयोजन रिलीफ प्वाइंट के द्वारा किया गया। जिसका शुभारंभ रिलीफ प्वाइंट के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ० वी०पी०निर्मल के साथ मॉर्डन जांच घर के डॉ० रहमान एंव सहायक सर्वजीत प्रताप निर्मल ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में आने वाले आगुन्तक मरीजों का जांच एंव रक्तदान मुफ्त में किया गया साथ ही विभिन्न लोगों ने अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए ब्लड डोनेट किया।शिविर को सफल बनाने में डॉ० वी०पी०निर्मल एंव डॉ० रहमान ने कोई कसर नहीं छोड़ी । इस शिविर में डॉ० एस०मुखर्जी , एस०पी० निर्मल सहित, सोनू कुमार उपाध्याय , भाष्कर राय , काकुली राय , अभिषेक राय इत्यादि सहित दर्जनों लोगों ने महा रक्तदान किया और शिविर को सफलता पूर्वक सार्थक बनाया।