राजेश कुमार वर्मा/राकेश कुमार ठाकुर
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज बिहार विधानसभा में तारांकित प्रश्न संख्या - २६४४ के द्वारा समस्तीपुर जिला के अंतर्गत राजकीय अम्बेडकर कल्याण छात्रावासों में बेडो की कमी का मामला उठाया तथा सरकार से मांग किया कि समस्तीपुर जिला अंतर्गत राजकीय अम्बेडकर कल्याण छात्रावास पटोरी, दलसिंहसराय तथा रोसड़ा में बेडो की संख्या बढ़ाया जाय l उन्होंने कहा की अध्यनरत छात्रों की संख्या अधिक है जबकि बेडो की संख्या बेहद कम है फलतः छात्रों को रहने तथा पढ़ने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पर रहा है l अतः इन कल्याण छात्रावासों में बेडो की संख्या को बढ़ाने की जरुरत है l
सरकार की ओर से जवाब देते हुए माननीय अनुo जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डाo रमेश ऋषिदेव ने सदन को बतलाया की राजकीय अम्बेडकर कल्याण छात्रावास पटोरी में स्वीकृत बेडो की संख्या ५० तथा दलसिंहसराय एवं रोसरा में २५ है l
माननीय मंत्री ने कहा कि विभागीय पत्रांक -१५६२ दिनांक - १०.०६.१९ के द्वारा राजकीय अम्बेडकर कल्याण छात्रावास दलसिंहसराय, समस्तीपुर में १०० बेड वाले नए छात्रावास निर्माण के लिए तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन उपलब्ध कराने का अनुरोध वास्तुविद भवन निर्माण विभाग बिहार , पटना से किया गया है l
वही दूसरी ओर उन्होंने याचिका के माध्यम से समस्तीपुर में बंद पड़े चीनी मिल को चालू करने एवं इनके कर्मचारियों के बकाया वेतन भुगतान करने की मांग की l उन्होंने याचिका समिति के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि समस्तीपुर में कृषि आधारित उद्योग लगाने हेतु आवश्यक व अपेक्षित पहल किया जाय ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज बिहार विधानसभा में तारांकित प्रश्न संख्या - २६४४ के द्वारा समस्तीपुर जिला के अंतर्गत राजकीय अम्बेडकर कल्याण छात्रावासों में बेडो की कमी का मामला उठाया तथा सरकार से मांग किया कि समस्तीपुर जिला अंतर्गत राजकीय अम्बेडकर कल्याण छात्रावास पटोरी, दलसिंहसराय तथा रोसड़ा में बेडो की संख्या बढ़ाया जाय l उन्होंने कहा की अध्यनरत छात्रों की संख्या अधिक है जबकि बेडो की संख्या बेहद कम है फलतः छात्रों को रहने तथा पढ़ने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पर रहा है l अतः इन कल्याण छात्रावासों में बेडो की संख्या को बढ़ाने की जरुरत है l
सरकार की ओर से जवाब देते हुए माननीय अनुo जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डाo रमेश ऋषिदेव ने सदन को बतलाया की राजकीय अम्बेडकर कल्याण छात्रावास पटोरी में स्वीकृत बेडो की संख्या ५० तथा दलसिंहसराय एवं रोसरा में २५ है l
माननीय मंत्री ने कहा कि विभागीय पत्रांक -१५६२ दिनांक - १०.०६.१९ के द्वारा राजकीय अम्बेडकर कल्याण छात्रावास दलसिंहसराय, समस्तीपुर में १०० बेड वाले नए छात्रावास निर्माण के लिए तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन उपलब्ध कराने का अनुरोध वास्तुविद भवन निर्माण विभाग बिहार , पटना से किया गया है l
वही दूसरी ओर उन्होंने याचिका के माध्यम से समस्तीपुर में बंद पड़े चीनी मिल को चालू करने एवं इनके कर्मचारियों के बकाया वेतन भुगतान करने की मांग की l उन्होंने याचिका समिति के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि समस्तीपुर में कृषि आधारित उद्योग लगाने हेतु आवश्यक व अपेक्षित पहल किया जाय ।