अपराध के खबरें

दिवंगत सांसद की स्मृति में किया गया शोकसभा का आयोजन

 राजेश कुमार वर्मा/संजय कुमार

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर के दिवंगत सांसद रामचन्द्र पासवान की याद में गुरुवार को एससी/एसटी रेलवे एसो कार्यालय पर एक शोकसभा का आयोजन मण्डल अध्यक्ष उमेश रजक की अध्यक्षता में किया गया। मण्डल मंत्री लालबाबू राम ने सांसद के जीवनी पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा की सांसद के रूप में ये उनका चौथा कार्यकाल था। स्वभाव से वे काफी विनम्र थे। एसोसिएशन के तरफ से जब भी डीआरएम अथवा ज़ोनल स्तर पर उनके पास समस्या को लेकर जाया जाता था, उनका प्रयास रहता था की वे अधिकाधिक समस्याओं का निष्पादन करा दें। दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते भी समाज के वंचित तबकों के उत्थान में उनकी भूमिका को कम नहीं आंका जा सकता है। श्री राम ने अपने सम्बोधन में कहा की इनके निधन से जो खाई बनी है, उसको पाटना निकट भविष्य में संभव नहीं है। शोकसभा में मौजूद लोगों ने ०२ मिनट का मौन रख इनके आत्मा की श्रद्धांजली के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। सभा में समस्तीपुर मुख्यालय शाखामंत्री अर्जुन कुमार, रमेश कुमार राम, भगवान लाल पासवान, मीनू भारती, ललन पासवान, विनोद कुमार, लक्ष्मी राम, कन्हैयालाल पासवान, विकास कुमार, मो साबरी समेत अनेक रेलकर्मी उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live