राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप कुमार समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज )
समस्तीपुर जिले के बिथान थानाक्षेत्रान्तर्गत करांची पंचायत के तेलनी गांव में सोमवार की देर रात भूमि विवाद में एक ५५ वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक गांव के ही कपिलदेव महतो बताया गया है। जानकारी के अनुसार घटना उस समय की है, जब कपिलदेव महतो अपने दरवाजे के एक हिस्से में सोए हुए थे। उनका पुत्र सुजीत कुमार भी दरवाजे पर ही सोया था। इस क्रम में करीब साढ़े दस बजे पांच की संख्या में पहुंचे हथियारबंद लोगों ने सुजीत पर फायरिंग करना शुरु कर दिया। लेकिन सुजीत किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला। इसके बाद हथियारबंद लोगों ने दरवाजे पर सोए कपिलदेव को खींचकर मारपीट करते हुए बीच सड़क पर खरा करके उनके बायां आंख के बगल में कनपटी में गोली मार दिया। गोली की आवाज सुनकर जब परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो गोली लगने से घायल कपिलदेव को छटपटाते हुए देखा। जब तक परिजन कुछ समझ पाते घायल अधेड़ ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित परिजन व ग्रामीण वरीय पदाधिकारियों के बुलाने पर अड़े थे। हालांकि स्थानीय थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने सूझबूझ के साथ काम लेते हुए आक्रोशित लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया। तब जाकर मंगलवार की अहले सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।
समस्तीपुर जिले के बिथान थानाक्षेत्रान्तर्गत करांची पंचायत के तेलनी गांव में सोमवार की देर रात भूमि विवाद में एक ५५ वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक गांव के ही कपिलदेव महतो बताया गया है। जानकारी के अनुसार घटना उस समय की है, जब कपिलदेव महतो अपने दरवाजे के एक हिस्से में सोए हुए थे। उनका पुत्र सुजीत कुमार भी दरवाजे पर ही सोया था। इस क्रम में करीब साढ़े दस बजे पांच की संख्या में पहुंचे हथियारबंद लोगों ने सुजीत पर फायरिंग करना शुरु कर दिया। लेकिन सुजीत किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला। इसके बाद हथियारबंद लोगों ने दरवाजे पर सोए कपिलदेव को खींचकर मारपीट करते हुए बीच सड़क पर खरा करके उनके बायां आंख के बगल में कनपटी में गोली मार दिया। गोली की आवाज सुनकर जब परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो गोली लगने से घायल कपिलदेव को छटपटाते हुए देखा। जब तक परिजन कुछ समझ पाते घायल अधेड़ ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित परिजन व ग्रामीण वरीय पदाधिकारियों के बुलाने पर अड़े थे। हालांकि स्थानीय थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने सूझबूझ के साथ काम लेते हुए आक्रोशित लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया। तब जाकर मंगलवार की अहले सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।