अपराध के खबरें

नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर पंजीकृत शिक्षण संस्थानों का पुनः पंजीकरण वर्ष १९ में कराने का आदेश जारी

 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिले के शिक्षण संस्थानों को जानकारी देते हुए कि बताया गया है की अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति ( प्री-मैट्रिक / मैट्रिक/ मेरिट - कम - मीन्स ) योजनान्तर्गत नेशनल स्कालरशिप पोर्टल ( एन. एस. पी. ) पर पंजीकृत सभी संस्थानों द्वारा पूर्व में किए गए पंजीकरण में दिऐ गए ई-मेल आईडी एंव मोबाईल नंबर को निरस्त कर दिया गया है । उन्होंने आगे कहा है कि वर्ष २०१९ - २० के लिए नये प्रक्रिया से पंजीकरण कराना आवश्यक है।इसके लिए विभाग द्वारा अंतिम तिथि ३१ जुलाई १९ निर्धारित किया गया है । उन्होंने जिले के सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधान से निर्धारित अंतिम तिथि ३१ जुलाई तक अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय प्रकोष्ठ में उपस्थित होकर अपने संस्थान को नये प्रक्रिया से पंजीकरण करा सकते है । नये प्रक्रिया से पंजीकरण नहीं कराने वाले पंजीकृत शिक्षण संस्थानों के अल्पसंख्यक विधार्थी नेशनल स्कालरशिप से वंचित रह जाएंगे ।विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिऐ मो०न० ७९७९०९३२१४ अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी समस्तीपुर से सम्पर्क किया जा सकता है। उपरोक्त जानकारी जिला सूचना एंव जनसंपर्क पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा जीमेल से दिया गया है । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live