राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) ।पहली बारिश ने ही सरकार के विकास योजनाओं का पोल खोलकर रख दिया है।
विकास योजनाओं का झूठा ढ़ोल पीटने वाली भाजपा - जदयू सरकार का पहली ही बारिश ने पोल खोलकर रख दिया है। शहर के विवेक-विहार पश्चिमी मुहल्ला, मुसापुर रोड, गैस गोदाम रोड, आजादनगर, भूईधारा जेल रोड , काशीपुर , आर्य समाज रोड, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड , स्टेशन रोड, इत्यादि सहित जगहों समेत जहाँ देखा जाए करीब हाल ही में बना सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुका है । परिणामस्वरूप लोग इन रास्तों से गुजरना मुनासिब नहीं समझते।बरसात में तो चलना दुलर्भ हो गया है। टेहूना से उपर काशीपुर में पानी लगा हुआ है इसी तरह विवेक विहार मुहल्ले में बने सड़क कीचड़ युक्त हो चुका है उस पर चलने को मजबूर है। उक्त जानकारी मिथिला हिन्दी न्यूज/मीडिया दर्शन को वितंतू संवाद देते हुए भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि समस्तीपुर शहर एवं शहर के ईर्दगिर्द सड़क एवं नाला निर्माण के नाम पर करोड़ों रूपये खर्च किए गए लेकिन सुशासन सरकार के भ्रष्ट प्रशासन के कारण तमाम योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। इन सड़कों के मुआयना के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण के दौरान एक बार भी कोई अधिकारी निर्माण कार्य देखने तक नहीं आये। काशीपुर की स्थानीय महिला नीलम देवी ने बताया की सांसद-विधायक समस्या के निवारण हेतू अन्य फंडों में 40% तक कमीशन लेने-देने की जानकारी है।निर्माण योजनाओं में मोटी राशि कमीशनखोरी की बातें दबी जुबान से ठेकेदार , पेट्टी कांट्रेक्टर भी स्वीकारते हैं।
बहरहाल भाकपा माले नेता सुरेन्द्र ने जिला प्रशासन से तत्काल इन क्षेत्रों का जायजा लेकर जलजमाव क्षेत्रों से जलनिकासी,जर्जर सड़क की मरम्मतिकरण करने की मांग की है।