अपराध के खबरें

बिथान प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाके का जिला प्रशासन ने लिया जायजा

 राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप कुमार
                           समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया । बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने समस्तीपुर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, जिला पुलिस पदाधिकारी विकास बर्मन समेत जिला के तमाम आलाअधिकारी ने बिथान प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंच पानी का जायजा और इससे हुई क्षति का आकंलन किया । बताया जाता है कि बिथान प्रखंड के चार पंचायत बेलसंडी, नरपा, सलहा बुजुर्ग, सलहा चंदन के कोराही बनभौरा भूधर सलाह लाद-कपासिया खुटौना समेत दर्जनों गांव के लगभग तीस हजार से ऊपर की आबादी बाढ़ से पूर्णरूपेण प्रभावित है । जिलाधिकारी ने नाव से सभी गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया । जिसके बाद श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से राहत सामग्री जैसे पॉलीथिन किरासन तेल शुद्ध पानी नमक माचिस आदि का जल्द से जल्द मुहैया कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया । उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित पंचायतों के लोगों को हरसंभव सहायता की जाएगी । बतादें कि पिछले आठ दिनों से बाढ़ प्रभावित लोग अपने घर छोड़कर निर्माणाधीन हसनपुर सकड़ी रेलवे बांध पर शरण लिए हुए हैं l वहीं चार पंचायत से प्रखंड मुख्यालय तक जाने वाले सड़कों पर अधिक पानी होने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है जिससे प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए सिर्फ नाव का ही सहारा है l वहीं पशुपालकों ने जिलाधिकारी से पशु के लिए पशु चारा की मांग की । पशुओं के लिए पशु चारा का विकट स्थिति उत्पन्न है , लोग जलकुंभी काट कर पशुओं को खिलाने को विवश हो गए हैं, लोगों के बीच सबसे अहम किरासन तेल प्लास्टिक आदि की समस्या बनी हुई है । जिसे अविलंब मुहैया करने का निर्देश दिया गया । मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन , अनुमंडल भूमि उप समाहर्ता जयचंद्र यादव , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहरीयार अख्तर , प्रखंड विकास पदाधिकारी अफताब आलम , अंचलाधिकारी राजीव रंजन , थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ,स०अ०नि० राजेश कुमार समेत जदयू प्रदेश महासचिव जितेंद्र कुमार विमल , प्रखंड जदयू अध्यक्ष शत्रुघन मंडल, हसनपुर प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुशवाहा ,विजय यादव, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष रजनीश कुमार राजू, राजेश राय, अवधेश कुमार राय, जीबछ राय, रविंद्र कुमार रवि इत्यादि मौजूद थे । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live