ब्यूरो राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थानाक्षेत्र के सुग्गापाकर गांव में एक युवक मॉब लिंचिंग का हुआ शिकार ।
मिली जानकारी के अनुसार सुग्गापाकर गांव निवासी सोभित दास के पुत्र संजय दास बना मॉब लिंचिंग का शिकार जिसे घायलवस्था में मुसरीघरारी थाना लाया गया है। जहां से उसे सफल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।