अपराध के खबरें

रेल मंडल समस्तीपुर के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा समर्सिबल गाड़ने के दर्मियान खोदे गए गढ्ढे को बिना मिट्टी बैठाए भरदेने के कारण बरसात ने कर दिया गहरी गढ्ढा मौत को दे रहा दावत


राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) समस्तीपुर शहर के रेलवे गंडक कॉलोनी स्थित भगवती स्थान के बगल में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा समर्सिबल गाड़ने के बाद भरे गए गढ्ढे,बरसात होने पर मौत को दावत दे रहा है,मुहल्लें के लोग विभागीय लोगों से इस सिलसिले में कई दफा शिकायत की परन्तु किसी ने इस गड्ढे को भरना मुनासिब नही समझा। गड्ढे हों जाने से मुहल्ले के लोगो को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इनलोगों का कहना है की मुहल्ले के बच्चे यहां पर खेलते है।लेकिन उक्त जगह पर मिट्टी के धंस जाने के कारण गहरी कुंआ बन गया है।अब डर सता रहा है कि कोई बड़ी दुर्घटना ना घट जाऐ।इस संदर्भ में जब मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी को जानकारी हेतु संबंधित मामले को लेकर मीडिया दर्शन/मिथिला हिन्दी न्यूज के जिला ब्यूरो ने दूरभाष से संपर्क किया तो कई बार रिंग होने के बावजूद मोबाईल कॉल नहीं उठाया गया।उक्त मुहल्ले के निवासी सर्वजीत प्रताप निर्मल, बलिराम कुमार राम, प्रेमकुमार राम, लीलावती देवी, सुधा देवी, ज्योति देवी, पिंकी देवी, रंजन राम, मुन्ना कुमार, विशाल कुमार राम, सुमन देवी, सीता देवी इत्यादि ने बताया की इस गढ्ढे के कारण भय समाया हुआ है। कौन किस समय इसके चपेट में आ जायेगा कहना मुश्किल है। मुहल्ले के लोगों का कहना है कि विभागीय लोग कोई बड़ी घटना घटित होने की प्रतीक्षा में है, तभी इन लोगों का आंख खुलेगा। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live