ब्यूरो:- राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिला के राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन ने पत्रकारों के समक्ष कहां की उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जिलाधिकारी द्वारा एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिला अस्पताल का दौरा करने से दो घंटे पहले लगभग दो दर्जन पत्रकारों को आपातकालीन वार्ड में बंद करने की घटना की राजद तीव्र निंदा करती है l
राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आगे कहा कि यह पत्रकारिता की आजादी के लिए खतरा की पर्याय है। समाज के चौथे स्तंभ माने जाने वाले मीडिया को खुलकर लिखने व लोगों के सामने सच्चाई पेश करने की पुरा अधिकार है। परन्तु लोगों की आवाज को उठाने वाले पत्रकारों के मान- सम्मान पर कुठाराघात करना सरासर गलत बात है।
श्री शाहिन ने आगे कहा कि यह लोकतांत्रिक देश में सुशासन की हत्या है। लोकतंत्र के चौथे प्रहरियों के साथ ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना का होना काफी दुखद है। दोषी अधिकारियो पर कड़ी कार्रवाई हो। योगी-मोदी सरकार लोकतांत्रिक आवाज को बंद करना चाह रही है। राजद नेता ने मुख्यमंत्री योगी पर सत्ता की मर्यादा लांघने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह की घटना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है।
राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आगे कहा कि यह मीडिया की स्वतंत्रता और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज़ को दबाने की एक हिटलरवादी नीति है जिसकी राजद कड़े शब्दों में निंदा करती है। हम उम्मीद करते हैं कि देश के तमाम विपक्षी दल मीडिया की स्वतंत्रता को बचाने के लिए एकजुट होकर खड़े होंगे। अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में जिलाधिकारी द्वारा पत्रकारों को बंद करने को अमानवीय बताते हुए विधायक श्री शाहीन ने कहा कि यह संविधान प्रदत्त अधिकारों का खुला उल्लंघन है।
श्री शाहीन ने आगे कहा कि राजद इस तरह की तानाशाहीपूर्ण कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करती है। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा