अपराध के खबरें

रेलवे गंडक कॉलोनी जाने वाली सड़क गढ्ढे में तब्दील ठेहुना भर पानी में चलने को कॉलोनी निवासी मजबूर जीर्णोद्धार की मांग

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज)। समस्तीपुर शहर के रेलवे गंडक कॉलोनी जाने वाली सड़क गढ्ढे में हुआ तब्दील कॉलोनी निवासियों को चलने में हो रही काफी कठिनाई यहां के निवासियों ने रेल प्रशासन से अविलंब सड़क मरम्मती की प्रेस के माध्यम से मांग किया है।
रेलवे गंडक कॉलोनी निवासी सर्वजीत प्रताप निर्मल, धर्मेंद्र पासवान, बलिराम कुमार राम , लीलावती देवी, मुन्ना राम इत्यादि ने मिथिला हिन्दी न्यूज/मीडिया दर्शन जिला प्रतिनिधि को बताया कि रेलवे लाईन दरभंगा से सटे काली मंदिर ऑवरब्रीज के बगल से कॉलोनी की ओर आने वाले सड़क मार्ग कॉलोनी प्रवेश करने से पहले ही प्रवेशद्वार के पास ही करीब ०२ से ०२.५ फीट गढ़ा बना हुआहै जो करीब दस से पन्द्रह मीटर तक की लम्बाई में कई सालों से बना हुआ है।इसको लेकर कई बार रेल प्रशासन से भी शिकायत किया गया लेकिन किसी भी अधिकारी के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है।इस गढ्ढे के कारण कई बार कॉलोनी के लोग घायल हो चुके है ।बरसात के मौसम में तो कहना ही क्या रिक्सा चालक से लेकर तीन पहिया वाहन चालक के साथ ही दो पहिया वाहन सवार भी इस गढ्ढे वाले रास्ते पे चलने से कतराते हैं।रेल मंडल प्रशासन कॉलोनी निवासियों की कठिनाइयों को देखते हुए जल्द से जल्द सड़क जीर्णोद्धार मरम्मती की मांग पुरी करने का कष्ट करें अन्यथा कॉलोनी वासियों में रेल प्रशासन के प्रति आक्रोश फैलता जा रहा है। इस संदर्भ में जब मीडिया प्रतिनिधि द्वारा मंडल रेल प्रबंधक के मोबाईल पर संपर्क किया गया तो रिंगटोन बजने के बावजूद भी कॉल नहीं उठाया गया काफी प्रयास करने के बावजूद भी किसी भी वरीय पदाधिकारी से बात नहीं हो सका है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live