अपराध के खबरें

जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की हुई कार्य समीक्षा बैठक

   राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर समाहरणालय भवन परिसर में जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह के कार्यालय कक्ष में सोमवार के दिन जिला स्तरीय पदाधिकारियों की कार्य समीक्षा बैठक की गई। जिसमें जिला उप विकास आयुक्त सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक औषधि निरीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी इत्यादि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हुए। जिलाधिकारी द्वारा कार्य समीक्षा के क्रम में जिला प्राधिकार द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि ताजपुर थाना में फेंकी गई काफी मात्रा में दवाएं जो जब्त की गई हैं, उसकी जांच चिकित्सकों की एक टीम गठित कर उन सभी दवाओं की इन्भेन्ट्री बना कर किया जाऐ ,इसके साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एंव अनुमंडलीय अस्पतालों में दवा की संहारित भंडार पंजी की जांच कर प्रतिवेदन मांगा है। उक्त बैठक में सहायक औषधि निरीक्षक द्वारा जिला समाहर्ता को बताया गया कि जांच के क्रम में ०६ औषधि दुकानदारों से अस्पस्टीकरण की मांग की गई हैं।वहीं ०२ दुकानदारों का पंजीकरण प्रमाणपत्र (लाईसेंस) रद्द किया गया है। उसी प्रकार जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उक्त बैठक में बताया गया की वर्ष २०१८ में दशवीं व बारहवीं कि छात्रों की प्राप्त सूची के आधार पर १६८४८ की संख्याओं में से १२४७३ छात्रों के खाते में अनुदान की राशि हस्तांतरित कर दी गई हैं। इसपर जिलाधिकारी द्वारा शेष सभी छात्रों का भुगतान १५ दिनों के अन्दर करने का आदेश निर्देश दिया है , वहीं पी.एच.ई.डी. के कार्यपालक अभियंता को जिले में खराब पड़े चापाकल की मरम्मती करने का निर्देश दिया।वहीं उक्त बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि २१ जुलाई १९ से डीबोर्मिंग का कार्य शुरू किया गया है , वहीं १७ जुलाई १९ से एच.एस.बी.क्यू. का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हैं। वहीं जिला मतस्य पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा बताया गया कि मतस्य पालकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम मीठापुर प्रशिक्षण केन्द्र में २९ जुलाई से प्रारंभ है। वहीं बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिले में बाल श्रम से बाल श्रमिकों की विमुक्ति की स्थिति काफी दयनीय व असंतोषजनक को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा श्रम अधीक्षक समस्तीपुर को कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया।वहीं लघु सिंचाई विभाग से चालू नलकूप संवंधी प्रतिवेदन की मांग किया है। वहीं उक्त बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी समस्त द्वारा बताया गया कि धान बिचड़ा ८६.०५% वहीं धान आच्छादन २३ % , ६९ % , मक्का ५९ % , दलहन २७ % , तेलहन ३३ % आच्छादन हो गया है । जिला पर्यावरण एंव वन विभाग द्वारा उक्त बैठक में बताया गया की ७१६००० पौधा तैयार की गई है। जिलाधिकारी ने पौधे का जल्द से जल्द वितरण करने की तिथि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । उपयुक्त कथन जिला सुचना एंव जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सभी प्रेस को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live