राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ताजपुर पुलिस ने विवाहिता हत्या कांड का फरार आरोपी पति एवं सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनो की पहचान थाना क्षेत्र के चकमाधौल निवासी दरोगी चौधरी की पत्नी बिंदा देबी और पुत्र पंकज कुमार के रूप में किया गया थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया की पिछले दो जुलाई की देर रात्रि विवाहिता नीतू कुमारी की हत्या उसके ससुराल थाना क्षेत्र के चकमाधौल में कर दिया गया था।उसके भाई वैशाली जिले के तीसऔता थाना के प्राणपुर निवासी सुनील सहनी ने थाना में आवेदन देकर पति पंकज कुमार और सास बिंदा देवी पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया था। घटना के बाद पति और सास फरार चल रही थी गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।