अपराध के खबरें

आर्थिक हल-युवाओं को बल एवं दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की जानकारी के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया

राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर

समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में शामिल आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गुरुवार को ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर स्थित महासागर जीविका महिला संकुल संघ के कार्यालय में जीविका समूह से जुड़े 15 से 35 वर्ष के युवक एवं युवतियों को जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन जीविका ताजपुर के द्वारा किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक ओसामा हसन ने कहा कि 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण ऐसे युवा जो आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हो जाते हैं उनको आर्थिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना चला रखी है। ताकि युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा हो सके। इसका उद्देश्य बिहार के ग्रॉस एनरोलमेंट रेश्यो को मौजूदा 14 से 30 तक ले जाना है।इस योजना के अंतर्गत 12 वीं उत्तीर्ण युवाओं को सरकार 4 लाख शिक्षा ऋण उपलब्ध कराती है। ये ऋण सरकार द्वारा नामित 42 कोर्स में नामांकन पर मिल सकता है। इसके अलावा मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के लिए सहायता के तौर पर एक हजार रुपया प्रति माह की दर से भत्ता 2 वर्षो तक देती है। इसी प्रकार कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 15 से 25 वर्ष के युवा जो मैट्रिक अथवा इंटर या उच्च उत्तीर्ण हो, उन्हें हिन्दी, अंग्रेजी भाषा एवं संवाद कौशल तथा बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण की व्यवस्था कर रखी है।ओसामा हसन ने बताया कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना तभी सफल हो पाएगी जब योजना की जानकारी आम लोगों तक पहुंचे। इसके लिए सभी संकुल संघ के कैडर और प्रतिनिधि निकाय को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। ग्राम संगठनों में कैडर के माध्यम से इस पर चर्चा हो रही है। इस तरह की कार्यशाला जीवन सहारा संकुल संघ में भी आयोजित की गई है। जिसमे 69 युवकों का निबंधन किया गया था। जीविका का मकसद समाज के आखरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना है। इस कार्य मे जीविका ताजपुर बहुत हद तक सफल भी हुआ है। उन्होंने बताया कि आर्थिक हल युवाओं को बल योजना बिहार के युवकों के वर्तमान को निखार कर भविष्य को संवार देगा। इसके अलावा केंद्र सरकार की योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की भी जानकारी दी गयी। इसके तहत चल रहे विभिन्न प्रशिक्षण स्थल और प्रशिक्षण की जानकारी जॉब रिसोर्स पर्सन अजय कुमार ने दी। मौके पर मौजूद क्षेत्रीय समन्वयक संदीप कुमार ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत सभी प्रशिक्षण जीविका समूह की दीदीयों को मुफ्त में दिए जाते हैं। नर्सिंग, इलेक्ट्रिकल, आफिस असिस्टेन्ट, रिटेल सेल्स आदि कई प्रशिक्षण ताजपुर के जीविका समूह से जुड़ी दीदीयां ले रही हैं। मौके पर 28 युवकों के अलावा उनके गार्जियन मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live