राजेश कुमार वर्मा संग उमेश कुमार चौधरी एंव ठाकुर वरूण कुमार
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जटमलपुर हाट को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है। पूर्व सूचना के आधार पर समस्तीपुर एसडीएम अशोक मंडल की अगुवाई में डीएसपी प्रतीश कुमार, सी ओ अभय पद दास, थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह के साथ अन्य थानों की मदद से वर्षों से अतिक्रमण किए गए हॉट के भूमि को आज अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। विदित हो कि सरकार अब अपने भूमि के प्रति जागरूक हो गई है तथा अपने भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाना शुरू कर दी है। इससे लगता है कि अतिक्रमणकारियों की अब खैर नहीं है, ऐसा आज के कार्यवाही से लगता है। आज 15 अतिक्रमणकारियों का घर जेसीबी से पूर्णत: ध्वस्त कर दिया गया है। अभी कुछ लोगों का घर बचा हुआ है अंचलाधिकारी के अनुसार इनकी जमाबंदी को भी निरस्त करने के लिए समाहर्ता को सूचना दे दी गई है, अति शीघ्र उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ऐसा आश्वासन अंचलाधिकारी ने वहां के स्थानीय लोगों को दिया है। वही ग्रामीणों के मुख से सुना गया की गरीबों का घर तोड़ दिया गया है तथा रसूख वालों का छोड़ दिया गया है।