राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । बिहार विधानसभा में पथ निर्माण विभाग पर शुक्रवार को चर्चा के दौरान समस्तीपुर के माननीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सदन को बतलाया कि ताजपुर सुभाष चौक से मगरदही घाट तक कुल 18 कि०मी० तक की बाईपास सड़क में से 13 कि०मी० सड़क का निर्माण हो चुका है l शेष बचे हुए 05 कि०मी० सड़क का एन०ओ० सी० भी जल संसाधन विभाग से मिले हुए लगभग 01 वर्ष हो चुके है l किन्तु पथ निर्माण विभाग द्वारा इस और अब तक अपेक्षित पहल नहीं किये जाने से समस्तीपुर , ताजपुर तथा पूसा प्रखंडों के लगभग 50,000 से अधिक स्थानीय आवादी को बेहद परेशानियों का सामना करना पर रहा है l उन्होंने पथ निर्माण मंत्री से अविलम्ब शेष बचे हुए 05 कि०मी० बाईपास सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने हेतु आवश्यक व अपेक्षित पहल करने की मांग किया l
चर्चा के दौरान उन्होंने जितवारपुर कन्हैया चौक तथा समस्तीपुर डीआरएम ऑफिस चौक से महादेव चौक -बेझाडीह -शीतलपट्टी चौक होते हुए N.H-28 तक की सड़क का चौड़ीकरण कर निर्माण कराने की मांग बिहार के पथ निर्माण मंत्री से करते हुए कहा कि समस्तीपुर शहर को N.H.-28 से जोड़ने हेतु इस वैकल्पिक सड़क का निर्माण कार्य कराने की अत्यधिक आवश्यकता है तथा जनहित में इस ओर भी अपेक्षित पहल करने की जरुरत है l