राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर( मिथिला हिन्दी न्यूज) स्थानीय समस्तीपुर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) पर एक संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या मीना प्रसाद द्वारा की गयी। प्राचार्या ने अपने सम्बोधन में कहा की अगर युवा वर्ग आगे आकार इस गंभीर समस्या के प्रति सचेत नहीं हुए, तो एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी। डॉ. क्रान्ति कुमार ने कहा की इसे एक मिशन के तहत लेकर काम करने की आवश्यकता है। डॉक्टर साधना कुमारी के अनुसार जितने कम बच्चे होंगे उनकी परवरिश उतनी अच्छी होगी। डॉ. प्रभात कुमार ने भी अपने सम्बोधन के माध्यम से कहा की युवाओं को लोगों के बीच जाकर जनसंख्या वृद्धि से होनेवाले नुकसान की जानकारी देने की आवश्यकता है। इस मौके पर डॉ. अमीर अली खान, डॉ. अभय कुमार, डॉ. एसके श्रीवास्तव, बीबी सेंडवार, प्रमोद कुमार, डॉ. अरुण कुमार राय, डॉ. अजय कुमार मिश्रा सहित कई वक्ताओं ने अपनी बातें रखी साथ ही कार्यक्रम में पूजा कुमारी, श्याम कुमार यादव, विमलेश कुमार सिंह, शंकर ठाकुर, देवेंद्र झा, विकाश कुमार, रवि कुमार, हेमलता कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गौतम कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शशिभूषण कुमार शशि ने किया। स