राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुुर (मीडिया दर्शन कार्यालय) ।पूर्णिमा के सुबह अवसर पर रॉयल पैथ लैब की तरफ से मुफ्त इलाज का आयोजन किया गया और 190 लोगो ने मुफ्त जांच करवाई जिसमें डॉक्टर जावेद इकबाल वाजीदी ने सभी रोगी को डेंगू और चिकनगुनिया के बचाव के बारे में बिस्तर से बताए और साथ ही बरसात के मौसम में रात को बिना मच्छरदानी के नहीं सोने की सलाह दिए और जरूरत मंद को दावा भी दिए अमन हैल्थ केयार के डॉक्टर एस.अहमद ने भी सभी को सुगर और थारोयड के बारे में बताए और बोले कि सुबह में काम से काम आधा घंटा जरूर तहले या ओय्याम करे इससे आप को सुगर का खतरा 50% टल जाता है और सभी को महीने में एक बार सुगर की जांच जरूर करवाए और तीन महीने में एक बार किडनी और हार्ट, थारोएड की जांच जरूर करवाएं और रॉयल पैथ लैब के डायरेक्टर मोहम्मद सलामत हुसैन ने बताया कि हमारे यहां रविवार के रविवार सुगर की जांच मुफ्त में किया जाता है मौके पर उपस्थित रहे । मो० शाहनवाज हुसैन, मो० सद्दाम हुसैन, मो० सनाउल्लाह, मो० शहीद,रजनीश, इत्यादि लोग उपस्थित थे ।
समस्तीपुुर (मीडिया दर्शन कार्यालय) ।पूर्णिमा के सुबह अवसर पर रॉयल पैथ लैब की तरफ से मुफ्त इलाज का आयोजन किया गया और 190 लोगो ने मुफ्त जांच करवाई जिसमें डॉक्टर जावेद इकबाल वाजीदी ने सभी रोगी को डेंगू और चिकनगुनिया के बचाव के बारे में बिस्तर से बताए और साथ ही बरसात के मौसम में रात को बिना मच्छरदानी के नहीं सोने की सलाह दिए और जरूरत मंद को दावा भी दिए अमन हैल्थ केयार के डॉक्टर एस.अहमद ने भी सभी को सुगर और थारोयड के बारे में बताए और बोले कि सुबह में काम से काम आधा घंटा जरूर तहले या ओय्याम करे इससे आप को सुगर का खतरा 50% टल जाता है और सभी को महीने में एक बार सुगर की जांच जरूर करवाए और तीन महीने में एक बार किडनी और हार्ट, थारोएड की जांच जरूर करवाएं और रॉयल पैथ लैब के डायरेक्टर मोहम्मद सलामत हुसैन ने बताया कि हमारे यहां रविवार के रविवार सुगर की जांच मुफ्त में किया जाता है मौके पर उपस्थित रहे । मो० शाहनवाज हुसैन, मो० सद्दाम हुसैन, मो० सनाउल्लाह, मो० शहीद,रजनीश, इत्यादि लोग उपस्थित थे ।